Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'तेजस्वी गमछा लहराएं तो रंगदार और मोदी लहराएं तो...', शपथ ग्रहण के बाद RJD के तीखे बोल

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 07:25 PM (IST)

    राजद ने नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को भाजपामय बताया और एनडीए की जीत को मैनेज्ड करार दिया। तेजस्वी के गमछा लहराने और मोदी के गमछा लहराने पर अलग-अलग राय व्यक्त की। जदयू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार को विकसित प्रदेश बनाएगी और युवाओं-महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगी।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Bihar CM) को बधाई देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि मंच और मैदान से लेकर पूरा आयोजन भाजपामय रहा। ऐसा पहली बार हुआ, जब शपथ ग्रहण समारोह के केंद्र में नीतीश नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के नेता रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप के अंदाज में उन्होंंने कहा कि इसका कारण एनडीए की जीत स्वाभाविक नहीं, बल्कि पूरे तौर पर मैनेज्ड थी। शपथ ग्रहण समारोह ने गमछा लहराने और परिवारवाद की परिभाषा भी बदल दी है।

    उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जब अपनी सभाओं में गमछा लहराते थे तो वह रंगदारों की पहचान कहलाती थी और आज उसी का नकल करते हुए प्रधानमंत्री ने जब गमछा लहराया तो वह बिहारी संस्कृति की पहचान बन गई। संतोष कुमार सुमन, दीपक प्रकाश और संजय पासवान को मंत्री बनाकर एनडीए ने अपने परिवारवाद की पोल भी खोल दी है।

    डबल इंजन की सरकार बिहार को विकसित प्रदेश की राह पर तेजी से बढ़ाएगी : संजय झा

    दूसरी ओर, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री को उज्जवल कार्यकाल की अशेष शुभकामनाएं। डबल इंजन की सरकार बिहार को विकसित प्रदेश की राह पर आगे बढ़ाएगी।

    संजय झा ने कहा कि बिहार के लोकतांत्रिक इतिहास का एक अविस्मरणीय एवं गौरवपूर्ण दिवस बना 20 नवंबर। पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान बिहार की जनता के उस भरोसे के शानदार उत्सव का गवाह बना है, जिसे आपने ''न्याय के साथ'' विकास और ''सुशासन'' के जरिये बीते दो दशकों में निरंतर मजबूत किया।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष सहयोग से एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार को विकसित प्रदेश बनाने की राह पर और तेजी से आगे बढ़ाएगी, जिसमें युवाओं तथा महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet Minister 2025: नीतीश कैबिनेट में 10 नए चेहरे, 19 पुराने मंत्रियों का पत्ता कटा

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: रमा-अजय की जोड़ी का अर्श से फर्श और फिर फर्श से अर्श तक का सफर, अमित शाह ने कराया 'कमबैक'