Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: अब इन विधायकों की खैर नहीं! Nitish Kumar खुद करेंगे एक-एक से मुलाकात, जांच और कार्रवाई होगी

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 06:41 PM (IST)

    जदयू विधायक डॉ. संजीव सुदर्शन और बीमा भारती के अलावा भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव रश्मि वर्मा और भागीरथी देवी ने विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट देने में आनाकानी की थी। ये सब मान मनौव्वल और विशेष प्रबंधन के माध्यम से सदन में आए। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन विधायकों से खुद मुलाकात करेंगे। इसके बाद जांच और कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    अब इन विधायकों की खैर नहीं! Nitish Kumar खुद करेंगे एक-एक से मुलाकात, जांच और कार्रवाई होगी

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News राज्य सरकार के विश्वास मत के दौरान दल बदल की योजना में शामिल राजग के विधायकों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं बातचीत करेंगे। उनसे पूछेंगे कि सरकार के विरूद्ध मतदान करने के लिए उन्हें क्या-क्या प्रलोभन दिया गया था। सरकार पूरे प्रकरण की जांच करेगी। दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन पर भी कार्रवाई होगी, जिन्होंने विधायकों को प्रलोभन दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा मंगलवार को विधानसभा में की। वे राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद के प्रस्ताव पर सरकार की ओर से उत्तर दे रहे थे। उन्होंने राजग विधायकों से कहा कि वे अलर्ट रहें।

    मालूम हो कि जदयू विधायक डॉ. संजीव, सुदर्शन और बीमा भारती के अलावा भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव, रश्मि वर्मा और भागीरथी देवी ने विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट देने में आनाकानी की थी। ये सब मान मनौव्वल और विशेष प्रबंधन के माध्यम से सदन में आए।

    'ये उस समय भी साथ थे'

    जदयू विधायक दिलीप कुमार राय अंत तक मतदान में शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान संख्या बल के आधार पर 2020 में हमारी सरकार बनी थी। अभी जो लोग हैं, सभी उस समय साथ थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतनराम मांझी की ओर इशारा कर कहा- ये उस समय भी साथ थे।

    'कोई विधायक कैसे दल छोड़कर चला जाएगा?'

    नीतीश ने कहा कि गड़बड़ी में शामिल विधायकों को वे छोड़ने नहीं जा रहे हैं। कोई विधायक कैसे दल छोड़कर चला जाएगा? जाने से पहले विधानसभा से त्याग पत्र देना होगा। फिर वहां चुनाव होगा और हमारी ही जीत होगी। उन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान विपक्ष की अनुपस्थिति पर टिप्पणी की।

    नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस समय सदन में रहना चाहिए। असल में विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई है। विपक्ष के लोग इन उपलब्धियों से इनकार नहीं कर सकते हैं। कुमार ने कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है।

    ये भी पढ़ें- 'नीतीश मुर्दाबाद...', विधान परिषद में ऐसा क्या हुआ कि मुख्यमंत्री Nitish Kumar खुद ही लगाने लगे नारे, VIDEO

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: बाकी सब छोड़िए..! तेजस्वी के साथ असली 'खेल' तो इस नेता ने किया; Lalu Yadav की पार्टी रह गई दंग