Nitish Kumar: अचानक दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, साथ में ट्रैवल कर रहे 2 दिग्गज नेता; अब क्या होने वाला है?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को निजी यात्रा पर दिल्ली रवाना हो गए। उनके साथ जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और संजय झा भी दिल्ली गए हैं। संभावना है कि वे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मिलेंगे जिन्हें नीतीश कुमार पहले ही समर्थन दे चुके हैं। उनके बुधवार को पटना लौटने की उम्मीद है।
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दोपहर बाद सेवा विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री निजी यात्रा पर दिल्ली गए हैं।
मुख्यमंत्री के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी दिल्ली गए हैं। ऐसी सूचना है कि बुधवार को नीतीश कुमार वापस पटना लौटेंगे।
मुख्यमंत्री के दिल्ली प्रवास के संबंध में बताया गया कि वह एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात कर सकते हैं। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से राधाकृष्णन को बधाई दी थी और कहा था कि जदयू उनके समर्थन में है।
मुख्यमंत्री ने पटना सिटी में 341.43 करोड़ की पांच योजनाओं का शिलान्यास व कार्यारंभ किया
इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना सिटी मे 341.43 करोड़ रुपए लागत की पांच योजनाओं का शिलान्यास व कार्यारंभ किया। इस सिलसिले में पटना सिटी के भद्र घाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से पटना सिटी के स्थानीय लोगों तथा प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में पटना साहिब आनेवाले सिख श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। पटना शहरी क्षेत्र (पूर्वी) के आम लोगों को काफी फायदा होगा तथा बेहतर जनसुविधाएं मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने 158.40 करोड़ रुपये लागत की गायघाट कंगन घाट-दीदारगंज तक (लंबाई 7.80 कि०मी०) गंगा के किनारे पुराने पथ के चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पटना सिटी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। साथ ही छठ महापर्व और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों हेतु गंगा नदी तक पहुंचने में सहूलियत होगी।
मुख्यमंत्री ने 61.95 करोड़ रुपये की लागत से गाय घाट में जेपी गंगा पथ से सटे नदी की ओर डाउन रैंप के निर्माण कार्य का कार्यारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर जेपी गंगा पथ से गाय घाट उतरने में सुविधा होगी। जेपी गंगा पथ गाय घाट में यू टर्न व्यवस्था के कारण निरंतर जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं, 99.26 करोड़ रुपये लागत से पटना साहिब में तख्त श्री हरमंदिर जी, कंगन घाट में मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया।
इसके अलावा 14.05 करोड़ रुपये लागत की पटना सिटी के मंगल तालाब में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास एवं 7.77 करोड़ रुपये लागत की पटना सिटी के मंगल तालाब में नागरिक सुविधाओं का विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के पश्चात लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ पर रुककर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की लगायी गयी तस्वीर को देखा।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस पथ पर जगह-जगह और अच्छे ढंग से लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तस्वीर लगाएं। मुख्यमंत्री अटल पथ पर भी रुके और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां विभिन्न जगहों पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगाएं।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार, पटना की महापौर सीता साहू व अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव श्री अनुपम कुमार व कुमार रवि, मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।