Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: 'नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें', प्रधानमंत्री के बारे में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार

    Updated: Sun, 26 May 2024 06:30 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की जीत को पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी हैं। नेता एक दिन में कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। हालांकि इस भीषण गर्मी में कई बार नेताओं की जुबान फिसल जाती है। नीतीश कुमार के साथ ऐसा कई बार हो चुका है। इस बार भी नीतीश की जुबान फिसल गई है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान। (फाइल फोटो)

    जागरण टीम, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बार फिर जुबान फिसल गई। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि  उनकी इच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने। नीतीश कुमार पटनासाहिब सीट से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "हमारी इच्छा है कि हम देश भर में 400 से अधिक सीटें जीतें, और नरेंद्र मोदी जी फिर से मुख्यमंत्री बनें। देश का विकास हो, बिहार का विकास हो, सब कुछ हो।"

    मौजूद नेताओं ने पकड़ी गलती

    नीतीश कुमार की फिसली जुबान को मंच पर मौजूद नेताओं ने पकड़ लिया। जिसके बाद नीतीश कुमार ने खुद को सुधारते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब है कि मोदी एक बार फिर देश के पीएम बनें। नीतीश ने कहा, "नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो हैं ही। हम तो कह रहे हैं कि वो आगे बढ़ें। हम यही चाहते हैं।"

    पहले भी फिसल चुकी है जुबान

    बता दें कि कुछ दिन पहले ही, चिराग पासवान के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने गलती से राम विलास के लिए वोट मांग डाला था। हालांकि जब उन्हें गलती का अहसास हुआ था तो खुद को सही किया था। गलती सुधारते हुए नीतीश ने कहा था, "फोटो रामविलास पासवान की लगी है, लेकिन अब वोट आपको रामविलास के बेटे चिराग के लिए करना है। 

    इसके पहले भी नीतीश कुमार की कई रैलियों में जुबान फिसल चुकी है। नीतीश कुमार कई रैलियों में एनडीए के चार सौ से अधिक सीटें जीतने की जगह चार हजार सीटें जीतने का एलान कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'PoK हमारा, हम उसे लेकर रहेंगे' बिहार में अमित शाह की हुंकार, कहा- एटम बम से नहीं डरते

    Bihar Politics: तेजस्वी ने नीतीश को फिर दिया बड़ा झटका! इस कद्दावर नेता ने सैंकड़ों समर्थकों संग JDU से दिया इस्तीफा