Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Politics: नीतीश कुमार आज मुंबई में शरद पवार व उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात, तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद

    By Amit AlokEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 11 May 2023 07:43 AM (IST)

    Opposition Unity विपक्षी एकता का संदेश लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव और ललन सिंह के साथ मुंबई दौरे पर हैं। सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को उद्धव ठाकरे और शरद पवार से विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा करेंगे। नीतीश कुमार के इस खास मुलाकात पर सबकी नजर टिकी है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार आज मुंबई में शरद पवार व उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

    जागरण संवाददाता, पटना। विपक्षी एकता का संदेश लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को मुंबई दौरे पर हैं। दोनों मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।

    जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर और सहकारिता मंत्री संजय कुमार झा भी रहेंगे। मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से विपक्षी एकजुटता को लेकर विमर्श करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्ष के नेताओं से घूम-घूमकर मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंंने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। इसके पहले नीतीश ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले थे।

    बीते दिन झारखंड के मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वे लोग मिलजुल कर आगे बढ़ते रहेंगे। एकजुट होकर देश को बनाने में योगदान करेंगे। न इतिहास बदलने देंगे, न फसाद मचाने देंगे। झारखंड और देश के विकास के लिए काम करेंगे

    हेमंत ने बताया-नीतीश को अपना अभिभावक

    नीतीश कुमार ने बिहार और झारखंड के रिश्ते को अटूट बताते हुए यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में रिजल्ट देखिएगा। केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि काम कुछ नहीं, केवल प्रचार हो रहा है। उधर, हेमंत सोरेन ने नीतीश कुमार को अपना अभिभावक बताया। उन्होंने कहा कि उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलेगा।