'नीतीश के बेटे में जदयू संभालने की क्षमता', सांसद ने निशांत के लिए सीट बताई, कहा- मैं जिता दूंगा चुनाव
नालंदा से जनता दल यूनाइटेड सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में हाथ आजमाना चाहिए। कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नालंदा की इस्लामपुर सीट से निशांत चुनाव लड़ें। अगर वह विधानसभा में भाग्य आजमाते हैं तो मैं उन्हें चुनाव जितवा दूंगा।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले राज्य में राजनीतिक हलचल तेज है। सीटों को लेकर सियासी गलियारे में पार्टियां माथापच्ची कर रही हैं। हर दल के जीत के दावे के बीच मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे को चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए आमंत्रण दे दिया है।
नालंदा के इस्लामपुर से लड़ें चुनाव
नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार का बयान चर्चा में आ गया है। मंगलवार को कौशलेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में हाथ आजमाना चाहिए। इतना ही नहीं, सासंद ने निशांत के लिए सीट भी बता दी। कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नालंदा के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से निशांत को चुनाव लड़ना चाहिए। यहां के लोगों की यह मांग है कि निशांत चुनाव लड़ें।
निशांत पार्टी को संभालने का रखते हैं दम
कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि निशांत के लिए यह हमारा व्यक्तिगत विचार है। उन्होंने कहा कि निशांत अच्छे व्यक्ति हैं। हम चाहते हैं कि नीतीश के पुत्र चुनाव मैदान पर उतरें। अगर वह राजनीति में आते हैं, तो मेरे साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं को अच्छा लगेगा। कौशलेंद्र ने कहा कि निशांत आगे जदयू को भी संभाल सकते हैं।
राजद के पास है इस्लामपुर सीट
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि निशांत में अलग यह है कि वह सभी का आदर करते हैं। नालंदा में उनके नाम को लेकर चर्चा भी काफी है। निशांत चुनाव लड़ना तय कर लें, तो जिताना हमारा काम है। बता दें कि अभी इस्लामपुर विधानसभा सीट राजद के पास है। राकेश कुमार रौशन इस्लामपुर से लालू की पार्टी के विधायक हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।