Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    I.N.D.I.A ने भी 'किंगमेकर' Nitish Kumar से कर दी ये बड़ी डिमांड, कहा- PM Modi से गारंटी लें CM

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 08:08 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की केंद्र की राजनीति के अहम हिस्सेदार बन गए हैं। नीतीश की हैसियत को देखते हुए बिहार में अब विशेष दर्जे और जाति गणना की मांग बढ़ गई है। विपक्षी दल भी नीतीश कुमार से मांग कर रहे हैं कि राज्य के हित के लिए इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं।

    Hero Image
    नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की गारंटी लें: दीपांकर। (फाइळ फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र में बनने जा रही एनडीए सरकार के महत्वपूर्ण सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और देश में जातीय गणना कराने की गारंटी लेनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपांकर ने आगे कहा कि युवाओं के हित में अग्निवीर योजना को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से गारंटी लेनी चाहिए। उन्होंने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही।

    उन्होंने लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के प्रदर्शन पर कहा कि जो जनादेश मिला है, उस जनादेश की भावना को आगे बढ़ाने के लिए इंडी गठबंधन एकजुट है।

    उन्होंने कहा कि 4 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट और छोटे निवेशकों को 30 लाख करोड़ का नुकसान काे सामना करना पड़ा है। इसकी जांच जरूरी है।

    उन्होंने नीट परीक्षा में हुई धांधली और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया। काराकाट के सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन को समर्थन देना चाहिए। जनादेश मोदी के खिलाफ है।

    आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि हम सदन के अंदर किसानों की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाएंगे। विधायक संदीप सौरव ने कहा कि हम शिक्षा-रोजगार और विस्थापन के सवाल पर अभियान चलाएंगे और उन मुद्दों को विधानसभा के अंदर उठाएंगे।

    प्रेस वार्ता में दीपंकर के साथ पार्टी के राज्य सचिव कुणाल व पोलित ब्यूरो के सदस्य तरारी से निर्वाचित विधायक शिव प्रकाश रंजन भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: विधानसभा चुनाव में न हो जाए खेला! अभी से फूंक-फूंककर कदम रख रही भाजपा, इस लिस्ट में दिख गया डेमो

    भाकपा के पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह का निधन

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह का निधन हो गया। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय एवं राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा ने शोक प्रकट करते हुए बताया कि रामाश्रय सिंह के निधन गुड़गांव के एक अस्पताल में हुआ। वे बक्सर जिले के डुमरांव से विधायक निर्वाचित हुए थे।

    उन्होंने 1977 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री सरदार हरिहर सिंह को हराया था। रामाश्रय सिंह ने मजदूरों, किसानों तथा जनता के संघर्षों का नेतृत्व किया। वे शोषित पीड़ित जनता के नायक के रूप में याद किए जाते रहेंगे।

    Samastipur Lok Sabha Result: शांभवी चौधरी को जिताने में किसका हाथ? राज से उठा पर्दा; ऐसे रचा गया चक्रव्यूह