Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार पर हमला करने वाले युवक ने आर्केस्‍ट्रा वाली दो लड़कियों से की थी शादी, भाई और चाचा भी पीछे नहीं

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 09:55 PM (IST)

    Bihar CM Nitish Kumar बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने आए युवक की कहानी बड़ी अजीब है। उसने आर्केस्‍ट्रा में काम करने वाली दो-दो लड़कियों ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bihar News: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले की हुई थी कोशिश। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बख्तियारपुर (पटना), संवाद सूत्र। पटना जिले के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने का प्रयास करने वाले युवक शंकर वर्मा उर्फ छोटू की कहानी थोड़ी अजीब है। उसके गांव अब्बू महमदपुर में घटना के बाद से ही लगातार पुलिस और मीडियाकर्मी पहुंचते रहे। जागरण की टीम छोटू के घर पर पहुंची तो उसकी चाची एवं आरोपित की एक बेटी वहां मिली। पता चला कि घटना के बाद से शंकर के माता-पिता और भाई-भाभी फरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाचा को भी साथ लेकर गई है पुलिस 

    आरोपित छोटू के घर जब दैनिक जागरण की टीम पहुंची तो कुछ देर के बाद चाची कंचन देवी घर से बाहर निकलीं। उन्होंने बताया कि रविार की रात से हमलोग परेशान हैं। कभी पुलिस तो कभी मीडिया वाले आते हैं। रविवार की देर शाम पुलिस वाले गांव आए थे। उनलोगों से ही पता चला कि शंकर ने कुछ गलत किया है। इसके बाद पुलिस वाले मुझे और मेरे पति नवल किशोर वर्मा को थाने लेकर चले गए। भोर में करीब साढ़े तीन बजे हमको घर जाने दिया और पति को भतीजे शंकर के साथ पीएमसीएच जाने की बात बोलकर थाने से लेकर चले गए। 

    शंकर ने रचाई थी दो शादियां 

    शंकर की चाची ने बताया कि छोटू ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी सोहसराय नालंदा की थी, जिससे तीन बेटियां हैं। दो बेटियों को पत्नी अपने साथ पटना सिटी में रखती है, जबकि एक बेटी आठ वर्षीय मिष्टी गांव में रहती है। उसने दूसरी शादी कोलकाता की एक लड़की के साथ की थी, जो मात्र एक दिन बख्तियारपुर में रही। उसके बाद वह भी भाग गई। चाची ने बताया कि शंकर आर्केस्ट्रा में काम करता था। उसने दोनों शादियां अपनी मर्जी से आर्केस्ट्रा वाली लड़की से ही की थी। पत्नी के साथ छोडऩे के बाद से गुमसुम रहता था। एक बार ससुराल में फांसी लगाने का प्रयास किया था। एक बार छत से भी कूद गया था। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी।

    पड़ोसियों की राय थोड़ी अलग 

    दूसरी तरफ, पड़ोसियों ने बताया कि छोटू पागल नहीं है। भले थोड़ा गुमसुम रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि छोटू ने सब्जबाग दिखाकर आर्केस्‍ट्रा में काम करने वाली युवती से शादी की थी। शादी के बहुत दिन बाद पहली पत्नी घर आई तो झोपड़ी देखकर वहां रहने को तैयार नहीं हुई। उसकी पत्‍नी अपना दिया पैसा करीब तीन लाख रुपये मांगने लगी। इसको लेकर दोनों के बीच कुछ अनबन हुई थी। पड़ोसी बताते हैं कि वह कभी-कभी अपने पिता की आभूषण दुकान पर बैठता था।

    दो चाचाओं की कहानी भी जानिए 

    पड़ोसियों ने बताया कि करीब 20 साल पहले छोटू के चाचा सुनील वर्मा लड़की से अवैध धंधा कराने के आरोप में धनबाद में जेल गए थे। वहीं दूसरे चाचा सुनील वर्मा ने भी दो शादियां की थीं। इनमें पहली पत्नी द्वारा केस किये जाने के कारण सुनील के साथ साथ शंकर के पिता श्यामसुंदर वर्मा भी करीब 20 वर्ष पहले जेल गए थे। शंकर का छोटा भाई गोलू भी बख्तियारपुर में एक लड़की को भगाने के आरोप में पांच साल पहले जेल जा चुका है।