बिहार की लाखों ग्रामीण सड़कें और पुलों का होगा कायापलट, मंत्री का काम में तेजी लाने का सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं पर मंत्री अशोक चौधरी ने समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निविदा प्रक्रिया में तेजी लाने और योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। लक्ष्य के अनुसार 141812 किमी सड़क और 3847 पुल बनाने का लक्ष्य है जिनमें से कई पूरे हो चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग के लिए घोषित योजनाओं की समीक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने की। ग्रामीण कार्य विभाग सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों का ध्यान निविदा निष्पादन में तेजी लाने की ओर आकृष्ट कराया। साथ ही ग्रामीण सड़कों के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन पर भी मंथन किया गया।
आंकड़ों के अनुसार, अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत 1,41,812 किलोमीटर से अधिक सड़क और 3,847 पुल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 1,18,886 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं, 2,201 पुलों का निर्माण भी पूरा हो चुका है।
मंत्री ने सभी अधिकारियों को सभी स्वीकृत योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति बनी रहे। उन्होंने योजनाओं के लिए समय-सीमा निर्धारित करने, नियमित निगरानी करने तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता न करने के निर्देश दिए।
ग्रामीण कार्य मंत्री ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (शेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना एवं ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी सड़कों पर 20 अगस्त तक कार्य प्रारंभ कर उन्हें गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।