Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक इसलिए राजभवन पहुंचे थे Nitish Kumar, 40 मिनट की मुलाकात ने बढ़ाई बिहार में सियासी हलचल

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 01:38 PM (IST)

    Nitish Kumar बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कब क्या करेंगे ये कहना थोड़ा मुश्किल है। उनके सियासी सफर को देखें तो यह बात आसानी से समझ आ जाती है। बहरहाल ताजा घटनाक्रम मंगलवार को नीतीश के अचानक राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने पहुंच जाने का है। इसकी वजह से प्रदेश में एक बार फिर सियासी कयासबाजी को हवा मिल गई है।

    Hero Image
    अचानक इसलिए राजभवन पहुंचे थे Nitish Kumar, 40 मिनट की मुलाकात ने बढ़ाई बिहार में सियासी हलचल

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंगलवार को अचानक राजभवन (Raj Bhavan) में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) से मुलाकात करने पहुंचना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। सीएम ने राज्यपाल से करीब 40 मिनट तक चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटनाक्रम को देखते हुए प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होने की सियासी कयासबाजी जारी है। हालांकि, अभी तक जदयू, राजद और कांग्रेस जैसी आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) में शामिल सभी पार्टियों की ओर से यही कहा गया है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है।

    नीतीश इस वजह से राज्यपाल से मिले

    खैर, जो भी हो। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस तरह अचानक राजभवन पहुंचने को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक नीतीश कुमार प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा के लिए राजभवन गए थे।

    जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नेता जी सुभाषचंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे राजभवन पहुंच गए। मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचने की खबर से राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई।

    कुलपतियों के नामों पर हुआ विमर्श, पहले से तय थी मुलाकात

    इधर, इस मुलाकात के संबंध में यह भी बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के साथ आधा दर्जन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति पर विमर्श किया। कुलपतियों के नाम पर सहमति की सूचना है।

    राज्यपाल से मुख्यमंत्री की यह मुलाकात पूर्व से तय थी। मुख्यमंत्री के साथ वित्त व वाणिज्यकर मंत्री विजय चौधरी व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार भी राजभवन गए थे।

    राजकीय समारोह में तेजस्वी भी थे मौजूद

    बता दें कि सुबह नेताजी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मौजूद थे। 

    इसके बाद ही नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे थे। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) भी थे। ऐसे में स्वाभाविक रूप से सियासी अटकलों को हवा मिल गई।

    यह भी पढ़ें

    Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे, बिहार में सियासी हलचल तेज; Video

    Nitish Kumar को पसंद है Rahul Gandhi का साथ! इस एक फैसले से साफ हो गई I.N.D.I.A की पूरी तस्वीर

    Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के सामने लालू ने घुटने टेके...', केंद्रीय मंत्री के बयान से मचेगा सियासी बवाल

    comedy show banner