Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार ने एक्स पर किया पोस्ट, मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम में भव्य मंदिर के शिलान्यास की दी जानकारी

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:55 PM (IST)

    सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य मंदिर का शिलान्यास अगले महीने किया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पुनौराधाम को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर तथा अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

    Hero Image
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। जागरण आर्काइव।

    राज्य ब्यूरो, पटना। मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य मंदिर का शिलान्यास अगले महीने किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने यह लिखा कि इस बारे में उन्होंने निर्देश दे दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पुनौराधाम को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर तथा अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

    पुनौराधान के समग्र विकास के लिए तैयार की गयी वृहद योजना के लिए राज्य कैबिनेट ने 882.87 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। जल्द ही इन योजनाओं का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग पुनौराधाम में भव्य मंदिर के निर्माण को शीघ्र पूरा करने को ले कृतसंकल्पित हैं। इसका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा।

    पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण सभी देशवासियों के लिए तथा विशेष रूप से हम सभी बिहारवासियों के लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है।

    पिछले महीने मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर व परिसर की अन्य संरचनाओं के फाइनल डिजायन के बारे में जानकारी दी थी। कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर डाली थी।