Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार, मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी के बाद पशुपति पारस भी यूपी चुनाव में दिखाएंगे दम

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 11:11 AM (IST)

    बिहार के लगभग सभी दल उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए लाइन में लगते दिख रहे हैं। जदयू भाजपा के साथ मिलकर यूपी चुनाव लड़ने की तैयारी में है वहीं वीआइपी यूपी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सरकार के खि‍लाफ बिगुल फूंकती दिख रही है।

    Hero Image
    उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ। फाइल फोटो

    पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार के लगभग सभी दल उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए लाइन में लगते दिख रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस तो लड़ाई लड़ ही रहे हैं, मूलत: बिहार की राजनीतिक पार्टियों के तौर पर पहचान वाले जदयू, विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) और हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (हम) के साथ ही अब राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने भी यूपी चुनाव में उतरने का इरादा जाहिर किया है। अगर यह बात पुष्‍ट हो जाती है तो यूपी के चुनावों में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी, पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी वोट मांगते दिखेंगे। आपको बता दें कि जदयू, भाजपा के साथ मिलकर यूपी चुनाव लड़ने की तैयारी में है, वहीं वीआइपी यूपी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सरकार के खि‍लाफ बिगुल फूंकती दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा और सहयोगी दलों को जीत दिलाने की कोशिश

    अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भागीदारी पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की कार्यसमिति फैसला लेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बताया कि कार्यसमिति जो फैसला लेगी उसी के आलोक में यूपी में चुनाव लड़ने पर कोई कदम बढ़ाया जाएगा। हमारी कोशिश यही रहेगी कि यूपी चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दल प्रचंड बहुमत से जीते। इसके लिए राजग के घटक दल के नेता रूप में राजग के पक्ष में हम प्रचार जरूर करेंगे।

    मौर्य वंश को याद कर एकजुट होने के लिए भरें हुंकार : सम्राट चौधरी

    बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि कुशवाहा समाज के लोगों को संगठित, सजग और शिक्षित होने की जरूरत है। कुशवाहा समाज को मौर्य वंश, भगवान श्रीराम एवं भगवान बुद्ध का वंशज बताते हुए सम्राट अशोक के शौर्य और पराक्रम के साथ अन्याय के विरुद्ध लड़ने का आह्वान किया। सम्राट चौधरी कुशवाहा कल्याण परिषद् के बैनर तले पटना के जक्कनपुर स्थित कुशवाहा कल्याण परिषद भवन में आयोजित कुशवाहा परिवार मिलन समारोह- सह-वनभोज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मंत्री ने कुशवाहा कल्याण परिषद भवन के ऊपर कुशवाहा छात्रावास भवन का शिलान्यास किया।

    प्रधानमंत्री की मन की बात से आशा का संचार : संजय जायसवाल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात की प्रशंसा करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने कहा है कि देशवासियों में एक आशा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ओमिक्रोन की आहट को देखते हुए वर्ष के आखिरी एपिसोड में न केवल लोगों का हौसला बढ़ाया बल्कि कोरोना के इस वैरिएंट से निपटने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा युद्धस्तर पर किए जा रहे रिसर्च व अन्य कार्यों पर चर्चा भी की। उन्होंने सामूहिक शक्ति के महत्व पर बल देते हुए सभी से सजग व अनुशासित रहने का आग्रह भी किया। 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण नववर्ष से प्रारंभ करने के लिए आभार प्रकट किया।

    कांग्रेस आपसी लड़ाई में व्यस्त, राहुल कामेडी में मस्त : राजीव रंजन   

    कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि गांधी परिवार की पालकी ढोते-ढोते अब कांग्रेस के समान्य कार्यकर्ताओं की तरह दिग्गज नेता भी आजिज आने लगे हैं। गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल आदि के बाद अब हरीश रावत और मनीष तिवारी जैसे नेता भी अब पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिए हैैं। दूसरी तरफ कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारें कोल माइंस को लेकर भिड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा आने वाले समय में यदि यह पार्टी कई टुकड़ों में टूट जाए तो भी किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। कांग्रेस की इस स्थिति के लिए राहुल गांधी को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि उनकी अक्षमता, झूठ बोलने की आदत और अहंकार के कारण कांग्रेस आज देश की सबसे बड़ी निकम्मी पार्टी बन गई है।