Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JDU की टीम अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे भुनाने में जुटी, नीतीश ने भी की बीते 'दौर' की बात; RJD का बिगड़ सकता है 'खेल'

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 02:40 PM (IST)

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुनाव से पहले अल्पसंख्यक समाज को तमाम मुद्दों के जरिए भुनाने में जुट गए हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज को कई तरह की बातें याद दिलाई। इसी तरह जदयू की पूरी टीम उन मुद्दों के जरिए इस समुदाय को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है। अगर जदयू उन मुद्दों को भुनाने में कामयाब होती है तो राजद को दिक्कत हो सकती है।

    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फोटो- जागरण

    भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। Bihar Political News In Hindi यह अनायास ही नहीं है कि इस चुनावी मौसम में जदयू के दिग्गज भागलपुर दंगे की बात कर रहे। अल्पसंख्यक समाज को जदयू (JDU) नेता यह याद दिला रहे कि कांग्रेस के शासन काल में हुए भागलपुर दंगे के दोषियों को राजद के शासन में सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नीतीश कुमार ने दोषियों की फाइल फिर से खुलवा कर सजा दिलाई। पीड़ितों की आर्थिक सहायता की। चुनाव में अल्पसंख्यकों (Minority) से जुड़े मसले पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काम को जदयू पूरी तीव्रता से चुनावी जंग में ले जा रहा।

    2005 के पहले बिहार में दो समुदायों में झगड़ा खूब होता था- जदयू

    नवादा की सभा में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संबोधन का स्मरण कीजिए। उन्होंने कहा कि दो धर्म विशेष समुदायों में झगड़े पर उन्होंने रोक लगाई। पुन: सोमवार को उन्हाेंने जदयू प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में यह बात दोहराई और कुछ और भी जोड़ा।

    उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार में दो विशेष समुदायों के बीच झगड़ा खूब होता था। उन्होंने सख्ती से इस पर रोक लगाई। मुख्यमंत्री ने नवादा में यह भी याद दिलाया कि 2010 के विधानसभा चुनाव में किस तरह से अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने एनडीए को वोट किया था।

    अल्पसंख्यक समाज अपने असली हमदर्द को पहचानते हैं- विजय चौधरी

    सीधे-सीधे मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी सभा में अल्पसंख्यक समाज के हितों के ख्याल रखने की चर्चा के बाद जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस संबंध में अपनी सक्रियता को बढ़ा दी। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी यह कहते हैं कि अल्पसंख्यक समाज अपने असली हमदर्द को पहचानते हैं।

    उन्होंने अल्पसंख्यकों को सरकार के स्तर पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता की याद दिलाई। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह सहायता की जा रही, यह भी बताया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अल्पसंख्यकों के हित वाले सारे निर्णय नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में ही लिए गए।

    मुसलमानों के बीच नीतीश कुमार सबसे अधिक लोकप्रिय नेता- जदयू

    जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर कहते हैं कि हम लोग अपने समाज के लोगों के साथ लगातार बैठक कर रहे। खालिद यह दावा करते हैं कि उत्तर बिहार में अपनी यात्रा और लोगों से मुलाकात के बाद वे यह कह सकते हैं कि उनके समुदाय के बीच नीतीश कुमार सबसे अधिक लोकप्रिय नेता है।

    धर्म विशेष समाज द्वारा नीतीश कुमार के उन कार्यों को अधिक पसंद किया जा रहा, जो उन्होंने सामाजिक क्षेत्र के लिए किए हैं। इसमें शराबबंदी काे धर्म विशेष समाज ने खूब पसंद किया है। इसके अतिरिक्त रोजी-रोजगार के लिए आर्थिक मदद की गयी। इन सब मुद्दों पर अल्पसंख्यकों के बीच बड़े विस्तार से बात हो रही।

    यह भी पढ़ें-

    Tejashwi Yadav: बेरोजगारी से आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा? तेजस्वी ने सवाल पूछकर लोगों से कर दी ये अपील

    Ara News: यात्री बस में तस्करी का राजफाश, गांजा और हथियार के साथ पांच गिरफ्तार; झारखंड के रास्ते आ रहा था माल