Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: जेडीयू ने इन 5 धुरंधरों को दी लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी; सीधे नीतीश कुमार को करेंगे रिपोर्ट

    Bihar News लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे बिहार की सियासत तेज होती जा रही है। नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद अब जेडीयू भी नए सिरे से पार्टी को संगठित करने में लग गई है। जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत के लिए 5 प्रभारियों को नियुक्त किया है जो कि नीतीश कुमार से हमेशा संपर्क में रहेंगे।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Mon, 11 Mar 2024 01:31 PM (IST)
    Hero Image
    नीतीश कुमार की पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सेट किया एजेंडा (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जदयू ने अपने पांच प्रकोष्ठों के लिए नए प्रभारी की सूची जारी की। विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ को व्यावसायिक, उद्योग के साथ-साथ शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रभार दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू ने पूर्व विधायक मंजीत सिंह को किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रभार दिया है। प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा को छात्र तथा मेजर इकबाल हैदर खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी को यह विश्वास है कि नव मनोनीत प्रकोष्ठ प्रभारियों का अनुभव पार्टी के लिए लाभकारी साबित होगा। बिहार की सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के जीत के लक्ष्य पर इनके द्वारा काम किया जाएगा।

    नीतीश कुमार को करेंगे सीधे रिपोर्ट

    ये सभी प्रभारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सीधे रिपोर्ट करेंगे। नीतीश कुमार को हर लोकसभा सीट के बारे में अपडेट देते रहेंगे।

    विधानपरिषद चुनाव के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार

    वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है कि विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव (Bihar MLC Election) के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। दरअसल, वर्तमान में कई मंत्रियों के पास 6 से अधिक मंत्रालय है जिसके चलते काम का बोझ बढ़ गया है। काम प्रभावित नहीं हो इस वजह से मंत्रियों के बोझ को कम किया जाएगा।

    जदयू को मिल सकती है लोकसभा की ये सीटें

    सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति से उन सीटों की सूची अमित शाह को दी गयी है जहां से जदयू अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है। इनमें जदयू की वह सीटें मुख्य रूप से शामिल हैं जहां से 2019 में उसे सफलता मिली थी। इनमें वाल्मीकिनगर, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, नालंदा, काराकाट, जहानाबाद, गया व मुंगेर की सीट शामिल है।

    यह भी पढ़ें

    Manish Kashyap: 'मुझे नेताओं ने बर्बाद किया है, अब मैं...', मनीष कश्यप ने कर दिया बड़ा एलान, दे डाली चुनौती

    Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम