Nitish Kumar: शहर में सड़कों व नालों का निर्माण देखने पहुंचे सीएम, बोले-जल्द पूरा करवाइए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में सड़कों और नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिरी नाले पर बन रही सड़क के निर्माण में देरी पर इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा पर भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी उनके साथ थे।

मंदिरी नाले का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार। जागरण
जागरण संवाददाता, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना शहरी क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री सबसे पहले पटेल गोलंबर से ईको पार्क के पश्चिमी छोर तथा ईको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सर्पेंटाइन नाले पर बन रहे भूमिगत नाले और उसके ऊपर 4-लेन सड़क का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने बताया कि नाले का पक्कीकरण कर उसके ऊपर सड़क बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम जल्द से जल्द पूरा करें ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिले।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने राजीव नगर भूमिगत नाला निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से जलजमाव की पुरानी समस्या से स्थायी निजात मिलेगी तथा यातायात सुगम होगा।
मुख्यमंत्री ने मंदिरी नाला पर बन रही 4-लेन सड़क तथा इसे जेपी गंगा पथ से जोड़ने वाले संपर्क पथ का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि काम तेज गति से चल रहा है।
श्री कुमार ने इसे शीघ्र पूरा करने को कहा। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर को व्यवस्थित बनाने और लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।
ये नए मार्ग बनने से शहरवासियों को वैकल्पिक रास्ते मिलेंगे और पटना की यातायात व्यवस्था और मजबूत व सुविधाजनक हो जाएगी।
निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि एवं डा. चंद्रशेखर सिंह, नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुदुकलकट्टी, जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा, एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।