Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाली बाद नीतीश सरकार ने युवाओं को दे दी एक और खुशखबरी, 4500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी; पढ़ें डिटेल

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 09:37 AM (IST)

    बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने कम्युनिटी हेल्थ अफसर के 4500 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। पद के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो,  पटना। नीतीश सरकार ने युवाओं को एक और खुशखबरी दे दी है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने कम्युनिटी हेल्थ अफसर के 4500 पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया है। इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

    आवेदन की प्रक्रिया भी पहली नवंबर से प्रारंभ हो चुकी है। संबंधित पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 नवंबर तक कर सकेंगे।

    राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार कम्युनिटी हेल्थ अफसरों का काम सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व कल्याण केंद्रों पर आशाकर्मियों व अन्य देखभाल प्रदाता टीम का नेतृत्व करना होगा। जिन 4500 पदों पर नियुक्ति होनी है, उनमें 797 अनारक्षित पद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछड़े वर्ग के लिए 640 पद

    इनमें ईडब्ल्यूएस के लिए 45 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1243 पद,अनुसूचित जनजातियों के लिए 55 पद, ईबीसी के लिए 1170 पद, पिछड़े वर्ग के लिए 640 जबकि डब्ल्यूबीसी के लिए 168 पद होंगे।

    संबंधित पद के उम्मीदवारों के पास भारतीय या राज्य नर्सिंग परिषद की कम से कम बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। पद के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

    नौकरी के नाम पर झूठा श्रेय लेकर खुद अपनी पीठ थपथपा रहे तेजस्वी: उमेश

    उधर, नौकरी के मुद्दे को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि नौकरी के नाम पर झूठा श्रेय लेकर खुद अपनी पीठ थपथपा रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।

    बिहार की जनता इस बात से अवगत है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 में सात निश्चय पार्ट-2 के तहत 10 लाख नौकरी व 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था।वर्ष 2025 तक सरकारी पदों पर नियुक्ति का आंकड़ा 12 लाख के करीब पहुंचने वाला है।

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता ने 15 वर्षों के अपने शासनकाल में एक भी ऐसा काम नहीं किया जो जनता के बीच जाकर गिनाने लायक हो।

    यही वजह है कि विपक्ष के नेतागण नीतीश कुमार के कार्यों का झूठा श्रेय बटोरकर अपनी सियासत चमकाने में लग गए हैं। हर चुनाव में नकारे जाने के बाद भी वे लोग सबक नहीं लेते। झूठ की राजनीति से बाज नहीं आ रहे।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: सरकारी स्कूल में रसोइया भर्ती का बदला नियम, अब इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं होगा चयन

    Bihar Sarkari Naukri: बिहार के कॉलेजों में प्रधानाचार्य बनने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर होगी नियुक्ति