Bihar Politics: चुनाव से पहले नीतीश कुमार को लगा झटका, कद्दावर मुस्लिम नेता ने थामा लालू का लालेटन
राजद के पटना कार्यालय में मिलन समारोह में जदयू के मो. हारूण और मो. मुख्तार ने समर्थकों सहित राजद की सदस्यता ग्रहण की। रणविजय साहू ने उन्हें सम्मानित किया। उधर बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर कांग्रेस नेताओं राजेश कुमार कृष्णा अल्लावारू और शकील अहमद खान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की। यह शिष्टाचार भेंट थी। महागठबंधन की चार बैठकें हो चुकी हैं जिसमें सीटों पर चर्चा हुई।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के प्रदेश सचिव एवं मुस्लिम तेली संगठन के अध्यक्ष मो. हारूण, मो. मुख्तार ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि रणविजय साहू ने सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिन्ह गमछा, फूलों की माला एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया। इस मौके पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारी ने नेता प्रतिपक्ष से की मुलाकात
दूसरी ओर, बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़नी शुरू हो गई है। प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल कांग्रेस भी अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए जी जान से लगी है।
इसी कड़ी में सोमवार को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष से कांग्रेस नेताओं की यह मुलाकात तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर हुई।
बीते दिन कांग्रेस के विधायक दल की बैठक के बाद यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। मुलाकात के बाद कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात और सीटों के संबंध में पूछे जाने पर जानकारी दी गई कि यह महज शिष्टाचार मुलाकात की थी।
यहां बता दें कि महागठबंधन की अब तक चार बैठकें हो चुकी है। पिछली बैठक में राजद की ओर से सभी सहयोगी दलों से उनकी मजबूत सीटों के बारे में जानकारी मांगी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।