Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nitish Kumar: तीसरे चरण से पहले नीतीश ने चल दी चाल, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन? कार्यकर्ताओं को दे दिया ये आदेश

Bihar Politics बिहार में वोटिंग कम होने के बाद सभी राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरी दांव चला है। उन्होंने गांव और पंचायत वाला फॉर्मूला चला है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पार्टी के पदाधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई उपाय बताए हैं। कार्यकर्ताओं ने इसपर काम करना शुरू कर दिया है।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 28 Apr 2024 02:11 PM (IST)
Hero Image
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (जागरण फोटो)

राज्य ब्यूराे, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में मतदान प्रतिशत गिरने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। वर्चुअल मीटिंग में नीतीश कुमार ने अपने पदाधिकारियों को कई उपाय बताए हैं जिससे की मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को जब प्रदेश कार्यालय से पार्टी के पांच लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की तो उस समय भी उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को मतदान के गिर रहे प्रतिशत को संभालने को ले विशेष हिदायत दी थी। उन्होंने अपने नेताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई उपाय बताए हैं।

गांव जाकर मताधिकार के महत्व को बताएंगे

नीतीश कुमार के बताए उपाय के अनुसार जदयू के पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत के स्तर पर उनके संगठन से जो लोग जुड़े हैं वे अपने पंचायत के गांव-गांव घूमेंगे। इस अभियान के तहत लोगों को बताया जाएगा कि उनके मताधिकार का कितना महत्व है। अगर वह वोट नहीं करते हैं तो किस तरह से यह नुकसानदेह है।

जिनके लिए वह जीत की सोचते हैं उसका नुकसान होता है वोट नहीं देने से। इस तरह की बातें उस समय लोगों को सामूहिक रूप से बताया जाएगा जब गांव में कुछ लोग एक जगह जमा रहते हैं।

इस क्रम में जदयू द्वारा अपने प्रत्याशी के समर्थन की बात भी की जाएगी। पंचायत स्तर के पदाधिकारियों ने हर दिन के इस अभियान की जानकारी जिला स्तर के पदाधिकारी को दिया जाएगा। इस बात की रिपोर्ट भी ली जाएगी कि वोटरों तक मतदाता पर्ची पहुंच रही या नहीं।  

घर -घर जाकर भी चलेगा जागरूकता 

 पंचायत स्तर पर काम कर रही जदयू की जो टीम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकलेगी वह घर-घर घूमकर भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी।  

मतदान प्रतिशत कम रहने की मुख्य वजह गर्मी 

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा कहते हैं कि लोग मतदान के लिए बूथ पर जाना चाहते हैं। पर संकट कड़ी धूप का है। धूप में चलकर मतदान केंद्र पर पहुंच वहां भी लाइन लगने की बड़ी समस्या है। चुनाव आयोग से इस संबंध में कहा भी गया है कि बड़ी लाइन अगर लगने की संभावना है ताे वहां प्रशासन के स्तर पर टेंट की व्यवस्था की जाए ताकि लोग तपती धूप से अपना बचाव कर सकें।

पीने के पानी का इंतजाम भी एक महत्वपूर्ण व्यवस्था के रूप में है। वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मतदान बढ़े इस संबंध में अपील की है। जदयू के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने स्तर से यह कोशिश कर रहे कि बड़ी संख्या में वोटर बूथ तक पहुंचें। 

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा

Purnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर