Bihar Politics: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार के नाम पर चर्चा तेज, BJP बोली- उपराष्ट्रपति बनाया जाए
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बछौल ने नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 वर्षों से बिहार की सेवा कर रहे हैं और उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है।

राज्य ब्यूरो, पटना। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के साथ ही नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की मांग उठने लगी है। अहम बात यह है कि यह मांग जदयू ने नहीं बल्कि जदयू की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने उठाई है।
मंगलवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है। सदन के अंदर सरकारी गतिविधियां शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने विधानसभा परिसर में हंगामा शुरू कर दिया।
विपक्षी सदस्य लगातार मांग कर रहे हैं कि बिहार में चल रहे सघन मतदाता निरीक्षण कार्य को तत्काल रोका जाए। विपक्ष के इस विरोध के बीच भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बछौल ने यहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बात की और कहा कि अब जबकि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ऐसे में केंद्र सरकार को पहल करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति पद पर नियुक्त करना चाहिए। बछौल ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से बिहार की सेवा कर रहे हैं। उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव भी है।
यदि उन्हें देश का उपराष्ट्रपति बनाया जाता है तो वे संसदीय परंपराओं का निर्वहन सर्वोत्तम तरीके से करेंगे तथा देश भर के सांसद भी उनके अनुभव का लाभ उठा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।