Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नीतीश कुमार और नायडू कभी भी मोदी को...', मनोज झा का सबसे चौंकाने वाला दावा; I.N.D.I.A का मैसेज क्लियर!

    राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार और नायडू को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी का वो अंहकार और गुरूर नहीं चलेगा। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने नहीं देंगे सांप्रदायिक धूर्वीकरण करने नहीं देंगे। मनोज झा के बयान से साफ है कि उन्हें अभी नीतीश और नायडू से कहीं ना कहीं आस है।

    By Agency Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 06 Jun 2024 04:22 PM (IST)
    Hero Image
    चंद्रबाबू नायडू, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। दिल्ली में मोदी 3.0 की तैयारी चल रही है, लेकिन अभी तक विपक्षी नेता नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर डोरे डाल रहे हैं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और नायडू (Chandrababu Naidu) दोनों ही नेता मोदी को अपना समर्थन भी दे चुके हैं। मगर राजद नेता इसी आस में बैठे हैं कि नीतीश-नायडू कोई बड़ा फैसला ले लें। अब राजद के बयान ने सियासी खलबली मचा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा है कि अब बीजेपी (BJP) का अहंकार काम नहीं करेगा। उनके मंत्रियों के चिल्लाने से भी कुछ नहीं होगा। राजद सांसद ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की पृष्ठभूमि उन्हें हर समय 'मोदी तेरी जय' बोलने की इजाजत नहीं देती है।

    'नीतीश और नायडू कभी भी मोदी को...'

    मनोज झा ने दावा किया कि सच तो यह है कि उनकी (नीतीश-नायडू) राजनीति में कुछ ऐसा है जिससे समझौता नहीं किया जा सकता। वे प्रधानमंत्री और उनकी टीम को झूठ नहीं बोलने देंगे और धार्मिक ध्रुवीकरण भी नहीं होने देंगे।

    'JDU क्या करेगी, इसे जनता देखेगी'

    वहीं, राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "इस सरकार में JDU की अहम भूमिका होने जा रही है। नीतीश कुमार महात्मा गांधी के विचारों को मानने वाले हैं। जो मुद्दें हैं उस पर JDU क्या करेगी इसे जनता देखेगी"।

    उन्होंने कहा कि अग्निवीर, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना यह मुद्दे हैं। जनता देख रही है कि बिहार को क्या मिलेगा और बिहार की जनता का इससे क्या फायदा होगा।

    ये भी पढे़ं- Modi 3.0 में बिहार CM की कितनी चलेगी? नीतीश कुमार के करीबी ने बता दी अंदर की बात; मंत्रालयों पर भी दिया जवाब

    ये भी पढ़ें- 'I.N.D.I.A की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार...', Modi 3.0 की तैयारी के बीच Pappu Yadav ने खोल दिए पत्ते