Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: नीतीश कुमार ने फिर जताई समय से पहले लोकसभा चुनाव की आशंका, केंद्र के इस कदम पर I.N.D.I.A. को चेताया

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 01:09 AM (IST)

    Nitish Kumar On Early Lok Sabha Election बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में हुई आईएनडीआईए की दो दिवसीय बैठक संपन्‍न कर शुक्रवार को पटना लौट आए हैं। वहीं लौटने के बाद उन्‍होंने यहां पत्रकारों से बातचीत की। इस क्रम में उन्‍होंने एक बार फिर से तर्क देते हुए केंद्र द्वारा समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने की आशंका जताई है।

    Hero Image
    Bihar: नीतीश कुमार ने फिर जताई समय से पहले लोकसभा चुनाव की आशंका। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा सत्र बुलाने का मतलब ही यही है कि केंद्र सरकार जल्दी चुनाव कराने के चक्कर में है।

    जाति आधारित गणना नहीं कराई और ना ही जनगणना करा रहे हैं। इसे तय समय से तीन साल से अधिक हो गए हैं। संसद में तो इन सब बातों को प्रमुखता से उठाना चाहिए।

    मुंबई में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से की बात

    वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष की जितनी पार्टियां एकजुट हुई हैं, उसका परिणाम यह हाेगा कि अभी जो केंद्र में हैं, वह हारेंगे और जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पुन: यह दोहराया कि कोई ठिकाना नहीं है। समय से पहले चुनाव हो सकता है। इसे लेकर हम सभी अलर्ट हैं।

    आईएनएनडीआई की बैठक में इस पर चर्चा भी है। मुंबई में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।

    राज्यों में हो रहे कामों की नहीं होती चर्चा: नीतीश

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई की बैठक में बहुत ही अच्छे ढंग से सभी विषयों पर बात हुई है। अब हमलोग नियमित रूप से जगह-जगह जाकर प्रचार-प्रसार का काम करते रहेंगे।

    केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग कोई काम नहीं कर रहे पर उनकी बड़ाई हो रही है। राज्यों में काफी काम हो रहे हैं, पर उनकी चर्चा नहीं होती।

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के इतिहास को बदलना चाहती है, पर हमलोग इतिहास को बदलने नहीं देंगे। समाज के सभी तबके का उत्थान होगा। किसी की उपेक्षा नहीं होगी। वे लोग हिंदू-मुस्लिम कराने की बहुत कोशिश करते रहते हैं। प्रयास है कि इधर-उधर हो जाए, लेक‍िन देश तो सभी का है। लोग इस बात को समझते हैं।

    नीतीश कुमार ने रखी विपक्षी एकता की नींव : अशोक चौधरी

    राज्य ब्यूरो, पटना: भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार काे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की नींव रखी है। आज जो आईएनडीआईए दिख रहा वह मुख्यमंत्री की पहल का ही नतीजा है।

    जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि जहां तक उनके अीईएनडीआईए के संयोजक बनने का प्रश्न है वह इस बारे में कई बार अपनी बात रख चुके हैं।

    मुख्यमंत्री अपने लिए किसी भी पद को इच्छुक नहीं है। केंद्र द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सरकार किस एजेंडे पर विशेष सत्र को बुला रही है, उसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं है। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।