Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak: केके पाठक की शिक्षा विभाग से छुट्टी, अब इस डिपार्टमेंट में चलेगा ACS का डंडा! नोटिफिकेशन जारी

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 10:30 PM (IST)

    सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को केके पाठक के दूसरे विभाग में ट्रांसफर होने का आदेश जारी किया। शिक्षा विभाग से विदाई होने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अब केके पाठक को किस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिलेगी तो इसका जवाब हम आपको दे रहे हैं। नीतीश सरकार ने केके पाठक को अब राज्य के सबसे अहम विभाग का कार्यभार सौंपा है।

    Hero Image
    शिक्षा विभाग से विदा हुए केके पाठक (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। KK Pathak Education Department केके पाठक को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से हटा दिया गया है। अब आधिकारिक रूप से केके पाठक की शिक्षा विभाग से विदाई हो गई है। अपने कड़े फैसलों के चर्चित रहने वाले केके पाठक को नीतीश सरकार ने अब नए विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (Bihar Government KK Pathak) ने गुरुवार को केके पाठक के दूसरे विभाग में ट्रांसफर होने का आदेश जारी किया। शिक्षा विभाग से विदाई होने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अब केके पाठक को किस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिलेगी, तो इसका जवाब हम आपको दे रहे हैं।

    अब इस विभाग में चलेगा केके पाठक का डंडा!

    नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ने केके पाठक को अब राज्य के सबसे अहम विभाग का कार्यभार सौंपा है। केके पाठक को शिक्षा विभाग से डायरेक्ट राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जिम्मा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी।

    फिलहाल छुट्टी पर हैं केके पाठक

    केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव (KK Pathak New Department) बनाया गया है। वह बिपार्ड के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे। केके पाठक फिलहाल अवकाश पर हैं।

    बता दें कि केके अपने कड़े फैसलों के लिए लंबे समय से सुर्खियों में थे। केके पाठक के छुट्टी पर होने के कारण मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव तथा अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस IAS को मिला जिम्मा

    ये भी पढ़ें- KK Pathak: उधर छुट्टी मना रहे केके पाठक, इधर नए ACS ने पलट दिया उनका 'ऑर्डर'; शिक्षा विभाग में खलबली

    comedy show banner
    comedy show banner