नीतीश ने पटना एयरपोर्ट पर की राहुल गांधी की आगवानी, अन्य नेता भी रहे साथ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट की। अपने चुनावी रैली के सिलसिले में राहुल गांधी दिल्ली से लगभग एक बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे।
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट की। अपने चुनावी रैली के सिलसिले में राहुल गांधी दिल्ली से लगभग एक बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कांग्रेस के कुछ नेताओं ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी के साथ कुछ देर तक मंत्रणा की। मालूम हो कि मोतिहारी में राहुल गांधी की रैली में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने की खबर की राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा थी। जदयू की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद केसी त्यागी मोतिहारी में राहुल गांधी की रैली में भाग ले रहे हैं। कुछ देर की मंत्रणा के बाद राहुल गांधी पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर से हेलीकाप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।