Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Special Train: होली पर बिहार के लिए नौ जोड़ी ट्रेनें, दरभंगा-नई दिल्ली के बीच भी 10 मार्च तक विशेष गाड़ी

    By Chandra ShekharEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 08:34 PM (IST)

    बिहार के लिए होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इनमें से सात जोड़ी ट्रेनों की घोषणा पहले हो चुकी है। अब इसी क्रम में और नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    Holi Special Train: होली पर बिहार के लिए नौ जोड़ी ट्रेनें, दरभंगा-नई दिल्ली के बीच 10 मार्च तक विशेष गाड़ी

    जागरण संवाददाता, छपरा/पटना। बिहार के लिए होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इनमें से सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसी क्रम में और नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • 04048/04047 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस छह एवं आठ मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में सात एवं नौ मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
    • 04412/04411 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दो, छह एवं नौ मार्च को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में तीन, सात एवं 10 मार्च को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
    • 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात एवं 10 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में चार, आठ एवं 11 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
    • 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन एवं 10 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 02.40 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में चार एवं 11 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
    • 04064/04063 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में छह एवं 13 मार्च को जोगबनी से 01.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
    • 04070/04069 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार, सात एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में पांच, आठ एवं 12 मार्च को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
    • 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दो, छह एवं नौ मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में तीन, सात एवं 10 मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
    • 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल चार एवं छह मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में, पांच एवं सात मार्च को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
    • 03317/03318 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल नौ मार्च से 20 मार्च तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार एवं गुरूवार को धनबाद से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में 10 मार्च से 21 मार्च तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।

    होली के मौके पर दरभंगा-नई दिल्ली के बीच दो से 10 मार्च तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

    इसके साथ ही होली के मौके पर ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं इससे यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 04068 व 04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित होली विशेष गाड़ी का संचलन 02 से 09 मार्च, 2023 तक करने का निर्णय लिया है। यह विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से तथा 03 से 10 मार्च, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 03 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

    04068 नई दिल्ली-दरभंगा होली विशेष गाड़ी 02 से 09 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी। मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल तथा सीतामढ़ी होकर दूसरे दिन शाम 04:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी यात्रा 04067 दरभंगा-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी इसी रूट से करेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी 10 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे।