Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नासिर और इमरान को लेकर दिल्‍ली गई एनआइए, कफील और सलीम के लिए पटना की जेल में सुरक्षा चुस्‍त

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 08:49 AM (IST)

    दोनों भाइयों को शुक्रवार को ही पटना स्थित एनआइए के विशेष कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने सात दिनों की रिमांड मंजूर की थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश के कैराना से पकड़े गए कफील और सलीम को पटना में ही बेऊर जेल में रखा गया है।

    Hero Image
    एनआइए कर रही दरभंगा ब्‍लास्‍ट मामले की जांच। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, राज्य ब्यूरो। Darbhanga Blast: दरभंगा रेलवे जंक्शन पर हुए पार्सल विस्फोट मामले में हैदराबाद से पकड़े गए भाइयों (नासिर मलिक और इमरान मलिक) को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ दोबारा दिल्ली ले गई है। दोनों भाइयों को शुक्रवार को ही पटना स्थित एनआइए के विशेष कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने सात दिनों की रिमांड मंजूर की थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश के कैराना से पकड़े गए कफील और सलीम को पटना में ही बेऊर जेल में रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई यात्रा से पहले हुई मेडिकल जांच

    दिल्ली रवाना होने से पहले दोनों संदिग्ध आतंकियों को सरदार पटेल स्थित पुलिस मुख्यालय में रखा गया था। यहां पुलिस की मेडिकल टीम की ओर से इनकी सेहत की जांच की गई। मेडिकल रिपोर्ट के बाद इन्हें दोपहर बाद विमान से दिल्ली ले जाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।

    • नासिर और इमरान को रिमांड पर फिर दिल्ली ले गई एनआइए
    • हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों भाइयों की मिली है सात दिन की रिमांड
    • विस्फोट के अन्य दो आरोपित कफील और सलीम बेऊर जेल में हैं बंद

    अगले सप्ताह फिर आएगी एनआइए

    नासिर और इमरान की रिमांड 16 जुलाई तक है। ऐसे में रिमांड अवधि पूरी होते ही एनआइए दोनों को अगले सप्ताह गुरुवार या शुक्रवार को वापस पटना लाएगी। इसके पहले भी नासिर, इमरान और कफील को एनआइए एक सप्ताह की रिमांड पर दिल्ली ले गई थी। उसके बाद गुरुवार को टीम तीनों को लेकर पटना लौटी थी। सलीम की तबीयत खराब होने के कारण अभी तक एनआइए को उसकी रिमांड नहीं मिली है, जिससे पूछताछ हो सके। उम्मीद है कि अगले सप्ताह एनआइए कोर्ट में उसकी रिमांड के लिए भी गुहार लगाएगी।

    कई बार पाकिस्तान जा चुका है नासिर

    एनआइए की अब तक हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में बैठा आतंकी इकबाल काना की नासिर और इमरान से रिश्तेदारी है। नासिर तीन बार पाकिस्तान भी गया है और लगातार इकबाल काना के संपर्क में रहा है। उससे लगातार इनकी फोन पर बातचीत भी होती रही है। एनआइए दोनों भाइयों से इसी मसले पर अगले एक सप्ताह में और गहन पूछताछ करेगी।