Move to Jagran APP

Bihar Politics: विधान परिषद के नव निर्वाचित आठ सदस्यों ने आज ली शपथ

Bihar Politicsआज 22 नवंबर को विधान परिषद के कार्यकारी अध्‍यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने दिलाई शपथ । नए सदस्यों में जदयू भाजपा और भाकपा के दो-दो एक कांग्रेस और एक निर्दलीय के हैं। 26 नवंबर को प्रस्तावित राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण में विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्‍य भी हिस्सा लेंगे।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 08:13 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 03:05 PM (IST)
Bihar Politics: विधान परिषद के नव निर्वाचित आठ सदस्यों ने आज ली शपथ
बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्‍य सीएम नीतीश कुमार और कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ ।

पटना, राज्य ब्यूरो । Bihar Politics: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के नव निर्वाचित (newly elected ) आठ सदस्यों ने रविवार (22 नवंबर)  को परिषद के सभागार (meeting hall) में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शपथ (Oath)  दिलाई । सभी सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने मैथिली भाषा में शपथ ली। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) , पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) , पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Ex Deputy CM Sushil Kumar Modi) सहित सभी दलों के वरीय नेता मंच पर उपस्थित थे।

loksabha election banner

बता दें कि विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले नए सदस्यों को शपथ दिलाना जरूरी था, ताकि 26 नवंबर को प्रस्तावित राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण में वे हिस्सा ले सकें। नए सदस्यों में जदयू, भाजपा और भाकपा के दो-दो जीतकर आए हैं, जबकि एक कांग्रेस और एक निर्दलीय की भी जीत हुई है।

22 अक्‍टूबर को हुआ  था चुनाव

बता दें कि शिक्षक और स्नातक कोटे से आठ सदस्य 12 व 13 नवंबर को चुनकर आए हैं। 22 अक्टूबर को आठ पदों के लिए चुनाव हुआ था।

इन्‍होंने ली शपथ

दरअसल, 23 नवंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। राज्यपाल फागू चौहान 26 नवंबर को संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके पहले नए सदस्यों का शपथ लेना जरूरी था। नव निर्वाचित सदस्यों में जदयू के नीरज कुमार और देवेश चंद्र ठाकुर हैं। भाजपा के डा. एनके यादव और प्रो. नवल किशोर यादव हैं। भाकपा के केदारनाथ पांडेय और प्रो. संजय कुमार सिंह हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा हैं। वहीं, दरभंगा स्नातक सीट से इकलौते निर्दलीय विजेता सर्वेश कुमार ने शपथ ली ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.