Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में 9 स्टेशनों पर रुकेगी साप्ताहिक देवघर-गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस, जानिए टाइमिंग और रूट

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:35 PM (IST)

    पटना से गोड्डा और दौराई के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। दौराई-गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस दौराई से हर रविवार और गोड्डा से हर मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन बिहार के नौ स्टेशनों पर रुकेगी और इसमें विभिन्न श्रेणियों के कोच होंगे। इस सेवा से झारखंड और बिहार से राजस्थान तक सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को भी लाभ होगा।

    Hero Image
    बिहार में 9 स्टेशनों पर रुकेगी साप्ताहिक देवघर-गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, पटना। देवघर-जसीडीह-झाझा-किउल-नवादा-गया-डीडीयू के रास्ते गोड्डा और दौराई (अजमेर) के बीच एक नई ट्रेन दौराई-गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इसका नियमित परिचालन दौराई से तीन अगस्त से प्रत्येक रविवार को व गोड्डा से पांच अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में नौ स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के तीन कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच तथा साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे।

    दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस का शेड्यूल

    गाड़ी सं. 19603 दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस दौराई से प्रत्येक रविवार को 15.30 बजे चलकर 23.05 बजे दिल्ली तथा सोमवार को 10.30 बजे डीडीयू, 11.24 बजे भभुआ रोड, 12.02 बजे सासाराम, 12.22 बजे डेहरी आन सोन, 13.55 बजे गया, 14.55 बजे तिलैया, 15.13 बजे नवादा, 15.50 बजे शेखपुरा, 16.55 बजे किउल, 18.50 बजे झाझा, 19.42 बजे जसीडीह, 19.55 बजे देवघर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 22.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी।

    गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस का शेड्यूल

    वापसी में गाड़ी सं. 19604 गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस गोड्डा से प्रत्येक मंगलवार को 05.00 बजे चलकर 06.18 बजे देवघर, 06.36 बजे जसीडीह, 08.10 बजे झाझा, 08.53 बजे किउल, 09.28 बजे शेखपुरा, 10.13 बजे नवादा, 10.35 बजे तिलैया, 13.20 बजे गया, 14.40 बजे डेहरी आन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड, 17.00 बजे डीडीयू, बुधवार को 08.15 बजे दिल्ली सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 17.20 बजे दौराई पहुंचेगी।

    सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यह नई ट्रेन पूर्वी भारत के झारखंड और बिहार को पश्चिमी भारत के राजस्थान से सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

    इस ट्रेन के शुरू होने से झारखंड एवं बिहार के विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों जैसे देवघर, गया आदि तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह सेवा मार्ग पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में भी मदद करेगी, जिससे स्थानीय व्यवसायों, पर्यटन और आस-पास के क्षेत्रों में व्यापार को लाभ होगा।