Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीघा-कोईलवर और सुल्तानगंज-भागलपुर के बीच बनेंगी नई सड़कें, पटना में बेहतर होगी कनेक्टिविटी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:40 PM (IST)

    पटना में गंगा पथ के विस्तार की दो योजनाओं पर काम जल्द शुरू होगा। दीघा-कोईलवर और सुल्तानगंज-भागलपुर के बीच नई सड़कें बनेंगी। दीघा-कोईलवर परियोजना 5500 करोड़ की है जिसमें एलिवेटेड और एट-ग्रेड सड़कें शामिल हैं। सुल्तानगंज-भागलपुर परियोजना पर 9960 करोड़ खर्च होंगे। इन परियोजनाओं से पटना और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

    Hero Image
    दीघा-कोईलवर और सुल्तानगंज-भागलपुर के बीच बनेंगी नई सड़कें, पटना में बेहतर होगी कनेक्टिविटी

    राज्य ब्यूरो, पटना। गंगा पथ के विस्तारीकरण की दो योजनाओं को ले अगले महीने से निर्माण कंपनी तय किए जाने का काम आरंभ हो जाएगा। संभावना यह है कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के पहले गंगा पथ विस्तारीकरण की दोनों योजनाओं का शिलान्यास हो जाएगा। दीघा-कोईलवर योजना के बाद दूसरी योजना सुल्तानगंज से भागलपुर के बीच की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त में दीघा-कोईलवर गंगा पथ

    गंगा पथ को दीघा से कोईलवर तक विस्तार के लिए अगले महीने के मध्य तक निर्माण कंपनी तय हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट दीघा से होते हुए वाया शेरपुर होते हुए कोईलवर पहुंचेगा। इसकी लंबाई 35.65 किमी है। इसमें 18 किमी सड़क एलिवेटेड है और 17.657 किमी सड़क एट ग्रेड है।

    इसके निर्माण की राशि 5500 करोड़ रुपए है। यह तय हो चुका है कि यह प्रोजेक्ट हाईब्रिड एन्यूटि मोड में तय होगा। इसके तहत 60 फीसद राशि निर्माण कंपनी को लगानी है। इस प्रोजेक्ट का फायदा यह है कि पटना से आरा जाने के लिए यह एक नई संपर्कता होगी। इसे कोईलवर पुल से जोड़ा जा रहा है।

    गंगा पथ की एक अन्य योजना सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक है और इसी प्रोजेक्ट के साथ मुंगेर मे सफियाबाद से बरियारपुर घोरघट पथ भी है। इनका निर्माण भी फोर लेन एट ग्रेट व फोर लेन एलिवेटेड स्वरूप में किया जाना है।

    मुंगेर में सफियाबाद से बरियारपुर घोरघट होते हुए सुल्तानगंज तक इसकी लंबाई 42 किमी है। वहीं सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक इस प्रोजेक्ट की लंबाई 40.80 किमी है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण पर 9960 करोड़ रुपए खर्त होने है। इसका निर्माण भी हाइब्रिड एन्यूटि मोड में कराया जाना है।