अब राशन कार्ड बनवाना हुआ आसान; 3 माह में बने करीब 4 लाख नए राशन कार्ड, ऐसे करें अप्लाई
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने विशेष अभियान में 3 लाख 74 हजार से अधिक नए राशन कार्ड जारी किए जिससे 13 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा। यह अभियान अनुसूचित जाति जनजाति और महादलित परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है जिससे पात्र लाभार्थी आसानी से आवेदन कर सकें। शिकायतों का निवारण प्राथमिकता से किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 3 लाख 74 हजार से अधिक नए राशन कार्ड बनाए गए। इससे 13 लाख, 76 हजार 276 लोगों को लाभ मिलेगा। विभाग की जानकारी के अनुसार अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, महादलित परिवारों और अन्य योग्य लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना है।
यह आंकड़ा एक अप्रैल से 30 जून 2025 तक का है। विभाग द्वारा डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और महिला संवाद जैसे कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त राशन कार्ड आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है। इन कार्यक्रमों में लाभार्थियों की शिकायतों और आवेदनों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि योग्य परिवारों को समयबद्ध तरीके से राशन कार्ड उपलब्ध हो सके।
विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार गुरुवार को बताया कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और सरल किया जा रहा है। प्रयास है कि यह कम से कम समय में बन जाए। उन्होंने बताया कि सरकार ने राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाकर इसे आम जनता के लिए और भी सुगम कर दिया है।
अब योग्य लाभार्थी घर बैठे वेबसाइट https://rconline.bihar.gov.in के माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए वेबसाइट पर ‘न्यू यूजर साइन अप फार मेरी पहचान’ विकल्प उपलब्ध है। इस पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
परिवार के किसी सदस्य के नाम से फार्म भरने के बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन पूरा होता है। इसके बाद नई आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन पत्र भरा जा सकता है। प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर आफलाइन आवेदन का भी विकल्प दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।