Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन वर्षों में तैयार हो जाएगा मोकामा-बरौनी के बीच नया रेल पुल, PM ने किया था शिलान्‍यास

    मोकामा और बरौनी के बीच डबल रेल लाइन वाला नया पुल तीन वर्षों में तैयार हो जाएगा। पीएम मोदी ने इसका शिलान्‍यास किया था।

    By Ravi RanjanEdited By: Updated: Tue, 12 Jun 2018 10:44 PM (IST)
    तीन वर्षों में तैयार हो जाएगा मोकामा-बरौनी के बीच नया रेल पुल, PM ने किया था शिलान्‍यास

    पटना [जेएनएन]। मोकामा और बरौनी के बीच डबल रेल लाइन वाला नया पुल तीन वर्षों में तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण का कार्य इरकॉन को दिया गया है। इसमें 1491 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 2015-16 वित्तीय वर्ष में इस ब्रिज के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि नए पुल का निर्माण राजेंद्र सेतु के समानांतर कराया जा रहा है। रेल पुल सहित 14 किमी रेल लाइन का निर्माण होगा। इसके बनने से दक्षिण और उत्तर बिहार के बीच रेल यातायात और सुगम हो जाएगा। अभी मोकामा-बरौनी के लिए सिंगल रेल लाइन ही है। उन्होंने कहा कि रेल पुल के शिलान्यास के बाद इसमें कुछ शिकायतें मिलीं थीं, इसकी जांच के कारण निर्माण कार्य शुरू होने में देरी हुई।

    रेल राज्यमंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय का बिहार पर विशेष ध्यान है। मोकामा-बरौनी रेल पुल ऐतिहासिक होगा। पैसेंजर ट्रेनों के विलंब से जुड़े मुद्दे में भी सुधार हो रहा है।

    251 करोड़ से पटना-सोनपुर के बीच दोहरीकरण

    पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटना-सोनपुर के बीच दोहरीकरण का कार्य पुल के दोनों छोर से शुरू कर दिया गया है। पाटलिपुत्र स्टेशन से दीघा ब्रिज होते हुए पहलेजा स्टेशन तक दिसंबर 2019 तक दोहरीकरण पूरा हो जाएगा। इसमें 251 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

    24 किमी लंबा होगा नया गंगा पुल

    उन्होंने बताया कि विक्रमशिला-कटरिया गंगा ब्रिज (पीरपैती-नवगछिया) का डीपीआर तैयार हो रहा है। इस पर 4379 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 2016-17 में यह ब्रिज स्वीकृत हुआ है। रेल पुल 24 किमी लंबा होगा। वाई आकार में ब्रिज के दोनों तरफ से रेल लाइन मिलेगी। उत्तर में कटरिया और नवगछिया तथा दक्षिण में विक्रमशिला और शिवनारायणपुर स्टेशन की तरफ लाइन जुड़ेगी।

    सीपीआरओ ने बताया कि मुंगेर रेल ब्रिज पर अभी यातायात का भार नहीं है। इस पर धीरे-धीरे ट्रैफिक बढ़ाया जाएगा। सहरसा-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराया जा रहा है। पहले से चल रही ट्रेनों के रूट में बदलाव करना काफी कठिन है। कम स्टॉपेज वाली ट्रेनों को इस ब्रिज से पार कराया जा रहा है।