Move to Jagran APP

New Parliament Building: RJD के ट्वीट से बवाल, ताबूत से की नए संसद की तुलना; BJP बोली- इससे अपमानजनक कुछ नहीं

लालू यादव की पार्टी RJD ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है। राजद के इस ट्वीट को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि क्या राजद ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyPublished: Sun, 28 May 2023 10:44 AM (IST)Updated: Sun, 28 May 2023 10:44 AM (IST)
RJD ने ताबूत से की नए संसद भवन की तुलना; BJP बोली- इससे अपमानजनक कुछ नहीं

पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। New Parliament House: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन कर दिया है। जदयू (JDU), राजद (RJD) और कांग्रेस सहित 19 दलों ने इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया।

loksabha election banner

हालांकि, केंद्र की भाजपा सरकार नए संसद का महिमामंडन करने में जुटी है। इसी बीच लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने ताबूत के साथ नए संसद भवन की तस्वीर पोस्ट कर नई बहस छेड़ दी है। 

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में एक तरफ ताबूत है और दूसरी तरफ नया संसद भवन है। कैप्शन में लिखा है- ये क्या है? हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स अटकलें लग रहे हैं कि नए संसद भवन के आकार की ताबूत से तुलना की गई है।

राजद के इस ट्वीट को भाजपा ने आड़े हाथों लिया है।  भाजपा के कई दिग्गजों ने इसे राजद के साथ तमाम विरोधी पार्टियों का भविष्य बताया है। वहीं, इस फोटो वाले ट्वीट पर आम लोग भी राजद की जमकर आलोचना कर रहे हैं।भाजपा नेता सुशील मोदी ने राजद पर पलटवार करते हुए कहा-

नए संसद भवन के साथ ताबूत का चित्र दिखाने से ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है। आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है।क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे?

वहीं, RJD के ट्वीट पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी निशाना साधा और कहा- 

नए संसद के उद्घाटन के दिन इस तरह का बयान दर्शाता है कि राजद की मानसिकता पूरी तरह भारत विरोधी है। राजद ने देश की 140 करोड़ जनता की भावनाओं के साथ खेलने का काम किया है। राजद को जनता 2024 (लोकसभा चुनाव) और 2025 (बिहार विधानसभा चुनाव) में उसी ताबूत में बंद करके समाप्त कर देगी।

राजद के ट्वीट पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने कहा कि राजद को देश के लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। ये अहंकार से कभी बाहर नहीं आ सकते। ये सोचते हैं सिर्फ मैं और मेरा परिवार आगे बढ़े। देश का आम नागरिक मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री न बने। इसी मानसिकता को दिखाने के लिए यह फोटो ट्वीट की गई है।

AIMIM चीफ ओवैसी ने भी RJD को घेरा

राजद के ट्वीट की आलोचना एआइएमआइएम नेता असद्दुदीन ओवैसी ने भी की। उन्होंने कहा कि राजद का कोई स्टैंड नहीं है। वे और कुछ कह सकते थे। उन्हें यह एंगल लाने की जरूरत नहीं थी। राजद का विरोध करने वालों में आम लोग भी हैं। राजद के ट्वीट के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं।

राजद ने ट्वीट पर दी सफाई 

वहीं, नए संसद भवन की ताबूत से तुलना करने पर उपजे विवाद के बाद राजद ने सफाई दी है। पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा-

लोकतंत्र के पुजारी सब लोग हैं। हालांकि, इतिहास बदलने का जो प्रयास हो रहा है, उसका सांकेतिक प्रतिबिम्ब हमारी पार्टी ने दिखाया है। ये सरकार देश के इतिहास को दफन करने पर आमदा है। हम उसका विरोध कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.