Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेल आर्ट फैशन का नया चेहरा, घर पर भी बना सकते हैं डिजाइन; जानें प्रोफेशनल के लिए कितना होता है खर्च

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 01:12 PM (IST)

    प्रत्येक सीजन हर मौके और हर मूड को नेल आर्ट बयां करता है। अभी लोग खास तौर पर ब्लू और एक्वा टोन के डिजाइन पसंद कर रहे हैं। पानी की बूंदों जैसे इफेक्ट जिनमें नेल की परतों के बीच वाटरड्रिप लुक दिया जाता है और उसे जेल कोट से सील किया जाता है।

    Hero Image
    नाखूनों पर युवतियों द्वारा कराई गई डिजाइन। जागरण।

    सोनाली दुबे, पटना। पटना में अब नेल आर्ट आज फैशन का नया चेहरा बन चुका है, जो हर सीजन, हर मौके और हर मूड को बयां करता है। चमकीले शेड, डिजाइन में विविधता और इंटरनेट मीडिया से नई प्रेरणाओं ने इस ट्रेंड को महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया है। हर कोई अब अपने नाखूनों के माध्यम से स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में विश्वास करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून में ब्लू और एक्वा टोन की है डिमांड 

    नेल आर्टिस्ट शान्या बताती हैं कि इस सीजन में लोग खास तौर पर ब्लू और एक्वा टोन के डिजाइन पसंद कर रहे हैं। पानी की बूंदों जैसे इफेक्ट, जिनमें नेल की परतों के बीच वाटरड्रिप लुक दिया जाता है और उसे जेल कोट से सील किया जाता है, आजकल बेहद ट्रेंडी हो चुके हैं। इसके साथ ही छोटे-छोटे रेनबो, जिगजैग पैटर्न, कार्टून शेड और छतरियों जैसी डिजाइन को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

    फ्रेंच मैनीक्योर युवाओं की पहली पसंद

    कैट आई, ओम्ब्रे डिजाइन और फ्रेंच मैनीक्योर युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं। कैट आई डिजाइन में जेल पालिश में मेटैलिक पाउडर मिलाया जाता है और फिर मैग्नेट की मदद से नाखून पर लहराते हुए डिजाइन उभरते हैं। ओम्ब्रे डिजाइन में दो या अधिक रंगों को ग्रेडिएंट स्टाइल में ब्लेंड किया जाता है। 

    न्यूड कलर अब सबसे ज्यादा पसंद

    फ्रेंच मैनीक्योर हमेशा से ही एलिगेंस का पर्याय रहा है, जिसमें नेल टिप्स को सफेद और बाकी हिस्से को न्यूड या ट्रांसपेरेंट रखा जाता है। न्यूड कलर अब सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं क्योंकि वे सटल होते हैं और हर ड्रेस व मौके के साथ जंचते हैं। बेसिक नेल आर्ट 499 रुपये से शुरू हो जाता है, जो बजट में रहते हुए भी काफी स्टाइलिश लगता है।

    कैसे किया जाता है प्रोफेशनल नेल आर्ट 

     नेल आर्टिस्ट साथी मैती बताती हैं कि हमारे स्टूडियो में लगभग हर तरह का नेल आर्ट उपलब्ध है। सबसे पहले बेस क्लीनिंग की जाती है फिर नाखूनों को शेप दिया जाता है उसके बाद डिजाइनिंग और जेल कोटिंग की जाती है। अगर कोई एक्सटेंशन करवाना चाहता है तो पहले टिप्स लगाई जाती हैं और फिर उस पर मनचाहा डिजाइन किया जाता है। जेल पालिश के साथ नेल एक्सटेंशन की कीमत 1999 रुपए हैं। 

    डिजाइन के अनुसार कीमत

    डिजाइन के अनुसार कीमत तय होती है। नेल आर्टिस्ट प्रिया वर्मा बताती हैं, आज के समय में थ्रीडी नेल आर्ट की मांग ज्यादा है। न्यूड कलर अब सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं क्योंकि वे सटल होते हैं और हर ड्रेस व मौके के साथ जंचते हैं। बेसिक नेल आर्ट 499 रुपये से शुरू हो जाता है। जो बजट में रहते हुए भी काफी स्टाइलिश लगता है।

    घर पर भी कर सकते हैं सरल नेल आर्ट

    जो लड़कियां पहली बार नेल आर्ट आजमाना चाहती हैं, उनके लिए घर पर ही सरल डिजाइन बनाना संभव है। नेल आर्टिस्ट प्रिया वर्मा बताती हैं कि घर पर ही ब्लूमिंग आर्ट या ग्लिटर ओम्ब्रे जैसे बेसिक डिजाइन किए जा सकते हैं। इसके लिए कुछ अच्छे रंग, एक बेस कोट और टाप कोट काफी होते हैं, लेकिन नाखूनों की देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है जितना उन्हें सजाना। इसके लिए नियमित रूप से क्यूटिकल आयल लगाना चाहिए और धीरे-धीरे मालिश करनी चाहिए ताकि नाखूनों का स्वास्थ्य बरकरार रहे।