Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म निर्माता एकता कपूर से जुड़ा नया विवाद, वेब सीरीज XXX सीजन 2 को ले बिहार में मुकदमा

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jun 2020 01:24 PM (IST)

    वेब सीरीज XXX सीजन 2 को लेकर एकता कपूर के खिलाफ बिहार के मुंगेर शहर में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसपर सुनवाई बुधवार को हाेगी। क्‍या है मामला जानिए इस खबर में।

    फिल्म निर्माता एकता कपूर से जुड़ा नया विवाद, वेब सीरीज XXX सीजन 2 को ले बिहार में मुकदमा

    पटना/ मुंगेर, जागरण टीम। वेब सीरीज XXX सीजन 2 को लेकर विवादों से घिरीं फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ताजा मामला बिहार के मुंगेर (Munger) के मुख्‍य न्‍यायिक दंडाधिकारी की अदालत (CJM Court) में राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा (Rashtriya Kshtriya Mahasabha) की राष्ट्रीय प्रवक्ता कृतिका सिंह (Kritika Singh) द्वारा मुकदमा दर्ज कराने का है। इस मामले पर सुनवाई 24 जून को होगी। मुकदमे में कृतिका सिंह ने आरोप लगाया कि अपनी वेब सीरीज (Web Series) में सेना के जवानों व उनकी पत्नियों का गलत चित्रण किया गया है। इसके साथ ही सेना की वर्दी का तिरस्कार भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि एकता कपूर द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज में एक सेना के जवान की पत्नी अपने पति के ड्यूटी पर जाने के बाद अपने प्रेमी को घर बुलाती है, प्रेमी को पति की वर्दी पहना कर उसे फाड़ती है, फिर शारीरक संबंध बनाती है।

    बुधवार को होगी मुकदमे की सुनवाई

    कृतिका सिंह के वकील अभिषेक के अनुसार एकता कपूर के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 66 एवं भारतीय दंड विधान की धारा 499/500 के तहत दर्ज मुकदमे में अदालत से आरोपितों के खिलाफ संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है। एकता कपूर के खिलाफ दर्ज इस मुकदमे (377C/ 20) की सुनवाई बुधवार को होगी।

    वेब सीरीज XXX को ले खड़ा हुआ विवाद

    भारतीय सेना के एक जवान की जिंदगी पर आधारित आल्ट बालाजी (Alt Balaji) की वेब सीरीज XXX सीजन 2 में जिस तरह की चीजें दिखाई जा रही हैं, उन्‍हें लेकर एकता कपूर विवादों से घिर गईं हैं। इससे देश का एक बड़ा वर्ग नाराज हैं।