Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 फीट चौड़ा होगा पाटलिपुत्र गोलंबर, बनेगा नया पार्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 06:52 AM (IST)

    पाटलिपुत्र गोलंबर अब 80 फीट चौड़ा होगा। पाटलिपुत्र मैदान में पार्क बनाया जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    80 फीट चौड़ा होगा पाटलिपुत्र गोलंबर, बनेगा नया पार्क

    पटना । पाटलिपुत्र गोलंबर अब 80 फीट चौड़ा होगा। पाटलिपुत्र मैदान में पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा गोला रोड के पास क्रॉसिंग बंद कर सिग्नल हटाया जाएगा। रविवार को अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे मेगा अभियान के दूसरे चरण में प्रमंडलीय आयुक्त ने पाटलिपुत्र गोलंबर और गोला रोड के निरीक्षण के दौरान ये बातें कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुक्त ने सगुना मोड़ से आयकर गोलंबर तक थ्रू यातायात में बाधक बने गोला रोड से राम जयपाल पथ क्रॉसिंग को बंद करने का आदेश दे दिया गया। बेली रोड से गोला रोड चौराहा स्थित ट्रैफिक सिग्नल हटा दिया जाएगा। यह व्यवस्था यूटर्न बन जाने के बाद से प्रभावी होगा । आयकर गोलंबर से सगुना मोड़ जाने वाले वाहन चालकों को चौराहा से सगुना मोड़ की ओर 200 मीटर आगे से यूटर्न से घूमना होगा। यूटर्न निर्माण के लिए सड़क को दोनों तरफ से चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए एक माह का समय दिया गया है। 15 अक्टूबर से क्रासिंग बंद करने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त राजा बाजार फ्लाई ओवर और जगदेव पथ फ्लाई ओवर के बीच डिवाइडर तोड़ कर एक यूटर्न बनाने का निर्देश भी दिया गया है। राजाबाजार की ओर से आने वाले वाहन चालक यहां से यूटर्न ले सकेंगे।

    पाटलिपुत्र गोलंबर के पास निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त ने पाटलिपुत्र गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सोसायटी ने सड़क चौड़ीकरण के लिए गोलंबर के बगल वाले मैदान की जमीन के दक्षिणी किनारे से 20 फीट जमीन देने का प्रस्ताव दिया। आयुक्त ने वहां सड़क को 20 फीट और चौड़ा करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग एवं यातायात पुलिस को दिया। 20 फीट चौड़ा होने से गोलंबर से पश्चिम की ओर कुछ दूर तक सड़क की चौड़ाई 80 फीट हो जाएगी। इसके साथ ही मैदान को विकसित कर पार्क बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इस मैदान की घेराबंदी कर इसमें ओपन जिम, जागिंग ट्रैक, बच्चों के खेलने की जगह बनाई जाएगी। यहां प्लांटेशन कर पार्क को हर-भरा बनाया जाएगा। फिर से होगी सड़क की नापी

    आयुक्त ने अल्पना मार्केट से पोलिटेक्निक मोड़ तक की सड़क की फिर से नापी करने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि नापी में अतिक्रमित पाए जाने पर खुद जगह को अतिक्रमण मुक्त कर दें। ऐसा नहीं करने पर प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।