Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छाड़ी नदी पर ध्वस्त हुए 6 पुलों के स्थान पर नए ब्रिजों का निर्माण शुरू, सारण और सिवान के लोगों को मिलेगी राहत

    Updated: Tue, 23 Jul 2024 03:40 PM (IST)

    Chhadi River New Bridges Construction छाड़ी नदी पर ध्वस्त हुए छह पुलों के स्थान पर नए ब्रिजों का निर्माण शुरू हो गया है। इन पुलों के निर्माण से सारण और सिवान के लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि बता दें कि सिवान के महाराजगंज दरौंदा और सारण के लहलादपुर और बनियापुर प्रखंडों में कुल छह पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए थे।

    Hero Image
    असुरक्षित पाए गए पुल-पुलिया पर आवागमन पर रोक। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। सिवान और सारण जिले में छाड़ी/गंडकी नदी पर स्थित छह पुल-पुलिया विगत तीन से चार जुलाई के बीच ध्वस्त हो गए थे।

    इस संबंध में जल संसाधन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह ध्वस्त पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण का जिम्मा पुल निर्माण निगम को सौंप कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।

    इन छह पुलों के निर्माण के लिए 23 करोड़ 93 लाख रुपये गंडक-छाड़ी-गंडकी-माही-गंगा नदी जोड़ योजना के ठेकेदार से वसूली गई है।

    इसके साथ ही ठेकेदार को उक्त नदी जोड़ योजना से संबंधित कोई भी भुगतान अगले आदेश तक रोक दिया गया है। इसके साथ अगली निविदाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि सिवान जिलान्तर्गत महाराजगंज एवं दरौंदा तथा सारण जिलान्तर्गत लहलादपुर एवं बनियापुर प्रखंडों में कुल छह पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए थे।

    असुरक्षित पाए गए पुल-पुलिया पर आवागमन पर रोक

    कुछ पुल-पुलिया आवागमन हेतु असुरक्षित पाए गए हैं, जिनपर तत्काल आवागमन बाधित कर दिया गया है। असुरक्षित पुलों के स्थान पर भी नए पुलों का निर्माण किया जाएगा।

    पुल-पुलिया संरचनाओं की सुरक्षा

    जल संसाधन विभाग द्वारा छाड़ी/ गंडकी नदी पर अवस्थित 31 अदद् पुल-पुलिया संरचनाओं पर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराकर उसे सुरक्षित रखा गया है।

    मानक संचालन प्रक्रिया का निर्धारण

    नदियों/धारों/नहरों को पुनर्जीवित करने/उनकी जल वहन क्षमता बढ़ाने हेतु की जाने वाली योजनाओं से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया गया है।

    जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित पुल-पुलिया के रख-रखाव हेतु मानक संचालन प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया गया है।

    इसके अतिरिक्त अन्य कार्य विभागों द्वारा भी पुल-पुलिया/संरचनाओं के रख-रखाव/सम्पोषण हेतु मानक संचालन प्रक्रिया निर्धारित किया गया है।

    मानक संचालन प्रक्रिया के निर्धारण से योजनाओं का कार्यान्वयन तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्ता एवं विशिष्टि के साथ कराया जा सकेगा।

    इसके साथ ही प्रस्तावित/कार्यान्वित की जा रही योजनाओं पर अवस्थित पुल-पुलिया/संरचनाओं को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें: Budget 2024: बिहार को मिले 58 हजार करोड़, राज्य में बिछेगा सड़कों का जाल; बनेंगे नए एयरपोर्ट

    'नीतीश कुमार तुरंत वापस लें समर्थन', मोदी 3.0 के बजट पर भड़कीं रोहिणी; बिहार CM को दी नसीहत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें