कूड़े में फेंक दिया नवजात का शव, कुत्तों ने नोंच-नोंचकर खाया
गोपालगंज के मीरगंज थानाक्षेत्र में कूड़े के ढेर में पड़े नवजात के शव को नोंच-नोंचकर खाया, इस वीभत्स दृ्श्य को देखकर लोगों ने पुलिस से शिकायत की।
पटना [जेएनएन]। गोपालगंज जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। यहां मीरगंज के हथुआ मोड़ के समीप किसी ने 3 महीने के नवजात का भ्रूण लावारिस फेंक दिया गया जिसे लावारिस कुत्ते नोंच-नोंचकर खाते रहे। गोपालगंज के इस इलाके की यह कोई पहली घटना नहीं है।
सड़क पर इस वीभत्स दृश्य को देखकर स्थानीय निवासी मुरलीधर का कहना है कि मीरगंज में भ्रूण फेंकने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि इससे पहले भी यहां 3-4 घटनाएं हो चुकी है। गुरुवार की सुबह मीरगंज बाजार के हथुआ मोड़ पर उस वक्त लोगों की नजरें ठहर गयी, जब 3 माह के नवजात का भ्रूण कचरे के ढ़ेर पर पड़ा मिला।
इस नवजात के भ्रूण का शव जगह जगह क्षत-विक्षत है और देखने से ऐसा लग रहा है की इसे जानवरों ने अपना निवाला बनाया है, आवारा कुत्ते जो अंग खा सके वो खा लिया और क्षत-विक्षत शव को छोड़ दिया। ये मार्मिक दृश्य देखकर लोग परेशान थे।
गौरतलब है कि यहां मीरगंज में कई अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जाता है। ऐसी आशंका है कि इन्हीं नर्सिंग होम संचालकों के द्वारा अवैध तरीके से गर्भपात कराकर नवजात का शव फेंक दिया गया है।
गुरुवार के तड़के नवजात शिशु का भ्रूण फेंके जाने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली लोगो की भीड़ इकठा हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मीरगंज नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने भ्रूण (शव) को दोबारा वहां से उठाकर दूसरे जगह फेंक दिया लेकिन मौके पर मीरगंज पुलिस नहीं पहुंच सकी थी। फेंके गए भ्रूण को आवारा कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।