Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी का वीडियो मैसेज देखते ही पटना की महिला के उड़े होश, थाने पहुंचकर बताई पूरी कहानी

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jan 2022 07:50 AM (IST)

    पटना की एक महिला को उसके पड़ोसी ने वीडियो मैसेज भेजा। इसे देखते ही महिला के होश उड़ गए। अपने घर में हवा आने के लिए खिड़की-दरवाजे जरूर लगाएं लेकिन जरा देखकर कि उसी रास्‍ते पड़ोसी के कैमरे की नजर भी तो नहीं आ जाएगी।

    Hero Image
    पटना की महिला ने पड़ोसी के खिलाफ थाने में की शिकायत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। अपने घर में हवा आने के लिए खिड़की-दरवाजे जरूर लगाएं, लेकिन जरा देखकर कि उसी रास्‍ते पड़ोसी के कैमरे की नजर भी तो नहीं आ जाएगी। पटना की एक महिला अब इसी गलती के चलते परेशान है। थाने का चक्‍कर लगा रही है और पड़ोसी उसके मोबाइल पर वीडियो भेज रहा है। पटना के बाईपास रोड से सटे रामकृष्‍णनगर के इस मसले को सुलझाने में दो थानों की पुलिस लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाथरूम की खिड़की से नहाते समय बना लिया वीडियो

    स्थानीय रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक महिला का पड़ोस में रहने वाले युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया। बाथरूम की खिड़की से नहाते हुए वीडियो बनाने के बाद महिला को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भेजकर परेशान करने लगा है। पीडि़ता ने महिला थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। महिला थाने की प्रभारी कुमारी अंचला ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करवाई जा रही है। आरोपित को अलग थाने में आकर अपनी बात को रखने के लिए कहा गया है।

    10 लीटर शराब के साथ महिला गिरफ्तार

    इधर, पटना जिले के सकसोहरा थाना क्षेत्र के चकदौलतपुर गांव में 10 लीटर शराब के साथ एक महिला चमेली देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महिला द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है।

    400 ग्राम गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

    इधर, खगौल पुलिस ने शनिवार की देर रात 400 ग्राम गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला मेडिकल कालोनी निवासी स्वर्गीय राजन प्रकाश की पत्नी मिंता देवी है। इस संबंध में खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि सूचना मिली थी की मेडिकल कालोनी स्थित एक गुमटी में महिला गांजा बेच रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी करते हुए 400 ग्राम गांजा के साथ उस महिला को गिरफ्तार किया है।