NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग की डेट बढ़ी, मैट्रिक्स में जोड़ी गईं 197 नई सीटें
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी-2025 की सेकेंड राउंड काउंसलिंग की तिथि बढ़ा दी है। च्वाइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 सितंबर तक थी जिसे आगे बढ़ाया गया है। यह निर्णय 197 नई सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़े जाने और एनआरआई उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के कारण लिया गया है। सीट आवंटन और कॉलेजों में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया प्रभावित होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी-2025 की सेकेंड राउंड काउंसलिंग की तिथि आगे बढ़ा दी है। अभी एमसीसी ने फाइनल तिथि जारी नहीं की है, लेकिन च्वाइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नौ सितंबर तक थी, जिसे आगे बढ़ाया गया है।
यह निर्णय 197 नई सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़े जाने और एनआरआई उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया जारी रहने के कारण लिया गया है। राउंड-2 काउंसलिंग की समयसीमा बढ़ने से सीट आवंटन और कॉलेजों में रिपोर्टिंग की पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी।
पहले के कार्यक्रम के अनुसार, नौ सितंबर तक च्वाइस फिलिंग और लाकिंग की अंतिम तिथि थी। सीट आवंटन प्रक्रिया 10 से 11 सितंबर 2025 के बीच तय की गई थी, जिसे अब आगे बढ़ाया जाएगा। एमसीसी ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपनी पसंद भर दी है, उन्हें नई जोड़ी गई सीटों को भी विकल्पों में शामिल करने की सलाह दी गई है।
एमसीसी ने कहा है कि सीट मैट्रिक्स में एनएमसी से प्राप्त नयी मान्यता प्राप्त सीटों को जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, एनआरआइ दस्तावेजों की जांच भी जारी है। इस कारण सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
दो मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी है 197 सीटें
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज हैदराबाद में नौ सीटें (ईएसआई कोटा के अंतर्गत), जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी-158 सीटें (डिम्ड/पेड सीट कोटा में) व 30 सीटें (एनआरआई कोटा में) कुल 197 सीटें अब उम्मीदवारों के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया में उपलब्ध हैं।
पहले जारी सीट मैट्रिक्स का विवरण
एमसीसी द्वारा जारी सेकेंड राउंड में सीट मैट्रिक्स में कुल 1,134 नई एमबीबीएस और बीडीएस सीटें शामिल की गई थीं। इसके अलावा, 7,088 वर्चुअल वैकेंसी सीटें और 13,501 क्लियर वेकेंसी सीटें भी एमबीबीए, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सों में उपलब्ध थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।