NDA का चौथे चरण का विधानसभा सम्मेलन 10 से 16 सितंबर तक, 69 विधानसभा क्षेत्रों में जुटेंगे कार्यकर्ता
एनडीए का चौथा विधानसभा सम्मेलन 10 से 16 सितंबर तक होगा जिसमें 69 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। पटना जिले के फुलवारीशरीफ मसौढ़ी मोकामा बाढ़ फतुहा और पटना साहिब में भी सम्मेलन होंगे। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है और एनडीए चुनाव के लिए तैयार है।

राज्य ब्यूरो, पटना। एनडीए के चौथे चरण का विधानसभा सम्मेलन 10 से 16 सितंबर तक होगा। इसके तहत 69 विधानसभा क्षेत्रों में यह सम्मेलन होगा। इस अवधि में 14 व 15 सितंबर को सम्मेलन नहीं होगा। चौथे चरण के सम्मेलन में पटना जिले के छह विधानसभा क्षेत्र क्रमश: फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, मोकामा, बाढ़, फतुहा व पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में आयोजन होगा।
जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन नें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा (रामविलास) के प्रधान सचिव संजय पासवान, जदयू विधान पार्षद ललन सर्राफ, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी हम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील हासमी ने इस आशय की जानकारी दी।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए के विधानसभा सम्मेलन में यह दिख रहा कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। एनडीए आपस में संवाद कर अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार कर रहा। तीन सितंबर तक एनडीए ने 78 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा सम्मेलन कर लिया है। सात से आठ सितंबर तक 107 विधानसभा क्षेत्रों मेंं यह आयोजन पूरा कर लिया जाएगा।
विधानसभा सम्मेलन के तहत 11 सितंबर को फुलवारीशरीफ व बाढ़, 13 सितंबर को मसौढ़ी व पटना साहिब में, 16 सितंबर को मोकामा व फतुहा में एनडीए का विधानसभा सम्मेलन आयोजित होगा।
चौथे चरण के तहत 10 सितंबर को मांझी, हरनौत, जहानाबाद, सुल्तानगंज, परबत्ता, नवादा, सिकटा, झंझारपुर, चिरैया, बोधगया, रोसड़ा, रामगढ़ व नौतन में, 11 सितंबर को जीरादेई, फुलवारीशरीफ, बेलागंज, तारापुर, आलमनगर, ओबरा, गायघाट, ब्रह्मपुर, दरभंगा, लौरिया, रजौली, अलीनगर, बाढ़, रक्सौल, 12 सितंबर को हथुआ, अस्थावां, सासाराम, धोरैया, सिसरी, अतरी, कुशेश्वर स्थान, मोहनिया, रीगा, बरौली, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व बछवाड़ा, 13 सितंबर को महाराजगंज, मसौढ़ी, दिनारा, चकाई, मधेपुरा, गुरुआ, राजापाकर, डिहरी, छपरा, दरौंदा, वारसलीगंज, नरकटि्यागंज, तरारी व पटना साहिब तथा 16 सितंबर को बहादुरपुर, समस्तीपुर, शेखपुरा, चेरिया बरियारपुर, सुपौल, मोकामा, भोरे, भभुआ, सिवान, बनियापुर, गोह, मधुबनी, फतुहा तथा पिपरा विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन हाेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।