Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार NDA में कुछ तो गड़बड़! विधायकों के समर्थन में उतरे डिप्टी सीएम, अशोक चौधरी पर...

    By Arun Ashesh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:47 AM (IST)

    पटना में एनडीए विधायक दल की बैठक में घटक दलों के विधायक और मंत्री आमने-सामने आए। विधायकों ने ग्रामीण विकास कार्यों में देरी और सरकारी कार्यक्रमों में अनदेखी पर नाराजगी जताई। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधायकों का समर्थन करते हुए घटक दलों से गठबंधन धर्म का पालन करने का आग्रह किया और विधायकों के सम्मान पर जोर दिया।

    Hero Image
    पटना में एनडीए विधायक दल की बैठक में घटक दलों के विधायक और मंत्री आमने-सामने आए। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। एनडीए विधायक दल की बैठक में गठबंधन के घटक दलों के मंत्री और विधायक आमने-सामने आ गए। पहले विधायकों ने सरकार के कुछ विभागों के कामकाज पर नाराजगी जताई। बाद में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी विधायकों के समर्थन में खड़े हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने घटक दलों के मंत्रियों से गठबंधन धर्म का निर्वहन करने का आग्रह किया। यह किसी एक दल की जिम्मेदारी नहीं है। विधायकों की नाराजगी ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी को लेकर थी।

    भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू और प्रणव कुमार समेत कुछ अन्य विधायकों ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है। टेंडर की जटिल शर्तों के कारण स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहा है। इस कारण काम नहीं हो पा रहा है। हमें क्षेत्र में जाने में परेशानी होती है।

    मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता है। शिलापट्ट पर उनका नाम नहीं लिखा जाता है।

    बैठक में मौजूद ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि इन विषयों पर चर्चा के लिए यह सही मंच नहीं है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने माना कि कई जिलों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकारी कार्यक्रमों में एनडीए के सभी विधायकों को आमंत्रित नहीं किया जाता।

    उन्होंने कहा कि विधायकों का सम्मान जरूरी है। उन्होंने लखीसराय से राजद विधायक प्रह्लाद यादव का खास जिक्र किया। सिन्हा ने कहा कि सरकार के लिए समर्थन जुटाने के लिए उन्होंने प्रह्लाद यादव से संपर्क किया था। उन्होंने उनका समर्थन भी किया। अब कहा जा रहा है कि उनके क्षेत्र सूर्यगढ़ा से किसी और को उम्मीदवार बनाया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner