Navaratri 2025: पटना में चीखती गुफा में विराजेंगी मां, स्वपन लोक जैसा होगा पंडाल
पटना में दुर्गा पूजा के लिए हनुमान नगर के इंडियन सोसाइटी क्लब द्वारा आवास बोर्ड चौराहे पर गुफा के भीतर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पंडाल चीखती गुफा की तर्ज पर बन रहा है जो भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव देगा। पंडाल में नर कंकाल और भूत-प्रेतों से युद्ध करती माँ दुर्गा का दृश्य होगा। कोलकाता के कारीगर पंडाल बना रहे हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में दुर्गापूजा के मौके पर विभिन्न चौक चौराहे पर बनने वाले पूजा पंडालों की भव्यता लोगों को हर वर्ष आकर्षित करती रहती है। शहर के हनुमान नगर स्थित इंडियन सोसाइटी क्लब की ओर से आवास बोर्ड पर चौराहे पर गुफा के भीतर मां दुर्गा विराजमान होंगी।
पंडाल को चीखती गुफा की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष अभय शर्मा ने बताया कि 2000 से कलश स्थापित कर मां दुर्गा का पूजन होता रहा है। पंडाल की ऊंचाई लगभग 11 फीट होगी। चार सौ मीटर की दूरी तक पंडाल को सजाया जाएगा। इस बार पूजा पंडाल भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव देगा।
पंडाल का निर्माण आवास बोर्ड चौराहे के पास किया जा रहा है। पंडाल के अंदर नर कंकाल, भूत-प्रेत और पिशाचों से युद्ध करती मां दुर्गा का दृश्य भक्तों को आकर्षित करेगा।
कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे पंडाल
पूजा पंडाल को आकर्षक बनाने को लेकर कोलकाता के कारीगर कार्य करने में लगे हैं। आधुनिक लाइट का प्रयोग होगा। मलाही पकड़ी से लेकर दुर्गा मंदिर तक पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमग रहेगा।
सजावट में पारा लाइट, डिस्को लाइट, रिंग लाइट, बैंगा लाइट आदि प्रमुख होगा। बिजली की सजावट दुर्गा मंदिर से मलाही पकड़ी तक होगी। सजावट की जिम्मेदारी आर्ट कॉलेज के कलाकार जुगनू पाल कालिया और कोलकाता के कारीगर को सौंपी गई है। मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के मूर्तिकार पिंटू पाल कर रहे हैं।
भक्तों के लिए प्रसाद वितरण में खीर, खिचड़ी और हलवा होगा। भक्तों की भीड़ को देखते हुए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार होगी। सुरक्षा को लेकर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
पूजा आयोजन की जिम्मेवारी कोषाध्यक्ष के रूप में अमरेश कुमार होंगे। राजेश कुमार, सूरज पांडेय, रवि सहनी, विक्की कुमार आदि सहयोग की भूमिका में रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।