Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव का यह दुर्भाग्य है, उन्हें विकास नहीं दिखता', RJD पर हमलावार हुए JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता
मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस राजद के शासनकाल में कुशासन से बिहार त्रस्त हो गया ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार को कहा कि जिस राजद के शासनकाल में कुशासन से बिहार त्रस्त हो गया था उसके युवराज आज विकास पर ज्ञान दे रहे। यह हास्यास्पद है। अब जात -पात और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों को भी विकास की बातें करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव का यह दुर्भाग्य है कि उन्हें सूबे का विकास नहीं दिखता। वास्तव में उन्हें विकास की अलग परिभाषा बतायी गयी है। उनकी निगाह मे विकास का मतलब जनता की समृद्धि बढ़ना नहीं बल्कि लालू परिवार की संपत्ति मे निरंतर बढ़ोतरी होना है।
भयमुक्त माहौल पर ये बोले
उनके लिए खुशहाली का मतलब वर्तमान समय का भयमुक्त वातावरण नहीं बल्कि बाहुबलियों और अपराधियों का वर्चस्व कायम रखना है। उनके लिए विकास का मतलब घोटाला और भ्रष्टाचार है। राजद फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहता है पर जनता उनके सपने को पूरा होने नहीं देगी।
राजद के शासनकाल में कानून की जगह बंदूक राज था : जदयू
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव व हिमराज राम ने मंगलवार को कहा कि राजद के पंद्रह वर्षों के शासनकाल में बिहार में बंदूक राज था। हत्या, लूट व अपहरण के चलते रहना मुश्किल हो गया था। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जदयू प्रवक्ताओं ने यह बात कही।
जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि 13 फरवरी 1992 के नरसंहार के बाद मुख्यमंत्री को यह कहना पड़ा था कि अब बिहार में सीएम भी सुरक्षित नहीं है। उस दौरान लोग पटना जंक्शन से डाक बंगला चौराहा जाने से कतराते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार बदल चुका है और लोग खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।