Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव का यह दुर्भाग्य है, उन्हें विकास नहीं दिखता', RJD पर हमलावार हुए JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:11 PM (IST)

    मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस राजद के शासनकाल में कुशासन से बिहार त्रस्त हो गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    RJD पर हमलावार हुए JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार को कहा कि जिस राजद के शासनकाल में कुशासन से बिहार त्रस्त हो गया था उसके युवराज आज विकास पर ज्ञान दे रहे। यह हास्यास्पद है। अब जात -पात और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों को भी विकास की बातें करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव का यह दुर्भाग्य है कि उन्हें सूबे का विकास नहीं दिखता। वास्तव में उन्हें विकास की अलग परिभाषा बतायी गयी है। उनकी निगाह मे विकास का मतलब जनता की समृद्धि बढ़ना नहीं बल्कि लालू परिवार की संपत्ति मे निरंतर बढ़ोतरी होना है।

    भयमुक्त माहौल पर ये बोले

    उनके लिए खुशहाली का मतलब वर्तमान समय का भयमुक्त वातावरण नहीं बल्कि बाहुबलियों और अपराधियों का वर्चस्व कायम रखना है। उनके लिए विकास का मतलब घोटाला और भ्रष्टाचार है। राजद फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहता है पर जनता उनके सपने को पूरा होने नहीं देगी।

    राजद के शासनकाल में कानून की जगह बंदूक राज था : जदयू

    जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव व हिमराज राम ने मंगलवार को कहा कि राजद के पंद्रह वर्षों के शासनकाल में बिहार में बंदूक राज था। हत्या, लूट व अपहरण के चलते रहना मुश्किल हो गया था। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जदयू प्रवक्ताओं ने यह बात कही।

    जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि 13 फरवरी 1992 के नरसंहार के बाद मुख्यमंत्री को यह कहना पड़ा था कि अब बिहार में सीएम भी सुरक्षित नहीं है। उस दौरान लोग पटना जंक्शन से डाक बंगला चौराहा जाने से कतराते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार बदल चुका है और लोग खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

    ये भी पढे़ं-

    RJD को 7 दिनों में दूसरा झटका! Pappu Yadav के समर्थन में उतरीं ये दिग्गज नेता, बोलीं- इंडी गठबंधन को...

    कांग्रेस-वामपंथ से भाजपा तक... बिहार में कैसे हुआ दलों का सियासी उभार? पढ़ें- कब किसने बनाई अपनी पैठ