बिहार में खुल सकता है राष्ट्रीय जांच एजेंसी का थाना, अभी झारखंड की राजधानी से होती है निगरानी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का थाना बिहार के पटना में खुल सकता है। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द इसकी अनुमति मिल सकती है। फिलहाल रांची कार्यालय की देखरेख में होता है काम।

पटना, राज्य ब्यूरो। राजधानी पटना में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) का थाना खुल सकता है। सूत्रों के अनुसार, हाल के वर्षों में बिहार में बढ़ी आतंकी गतिविधियों (Terrorists Activities) को देखते हुए एनआइए (NIA) ने राज्य सरकार को इसका प्रस्ताव दिया है। जल्द ही प्रस्ताव को अनुमति मिलने की उम्मीद है।
बिहार में नहीं है एनआइए का कोई थाना
एनआइए का मुख्यालय नई दिल्ली के लोदी रोड में है। इसके अलावा हैदराबाद, गुवाहाटी, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, रायपुर, जम्मू, चंडीगढ़, रांची, चेन्नई, इम्फाल और बेंगलुरु में इसका शाखा कार्यालय है। पटना समेत पूरे बिहार में एनआइए का कोई थाना नहीं है। अभी कैंप कार्यालय के जरिए कामकाज होता है। पटना से जुड़ा काम रांची कार्यालय की देखरेख में संचालित होता है। अब एनआइए का पटना में अलग थाना खुलने से बिहार से जुड़े सभी मामलों की जांच ज्यादा तेजी से हो सकेगी। इसकी मानीटरिंग भी आसान होगी।
एनआइए व आइबी के अफसरों ने की पूछताछ, मांगी रिपोर्ट
फुलवारीशरीफ में देश विरोधी गतिविधि का संचालन कर रहे संदिग्ध आतंकियों से जुड़े मामले की रिपोर्ट केंद्रीय एजेंसियों ने तलब की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अफसर खुद भी जांच से जुड़ गए हैं। सोमवार को आरोपित अरमान और अतहर से लगातार दिनभर हुई पूछताछ में एनआइए के साथ आइबी के अधिकारी भी शामिल रहे। सूत्रों के अनुसार, अगर एनआइए जांच की कमान संभालती है, तो इस मामले में नए सिरे से प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। इसके बाद गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की रिमांड भी मांगी जाएगी।
फुलवारीशरीफ मामले में कई राज्यों की एटीएस कर रही जांच
इस मामले में बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों की एटीएस पहले से जांच में लगी है। ऐसे में एनआइए की टीम राज्यों की एटीएस के साथ समन्वय का काम भी करेगी। एनआइए के अधिकारी दिल्ली स्थित मुख्यालय को भी जांच से जुड़ी जानकारी शेयर कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।