Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Narendra Narayan Yadav: नरेंद्र नारायण यादव बनाए गए बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 06:55 PM (IST)

    वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई। प्रोटेम स्पीकर नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे और अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। नरेंद्र नारायण यादव बिहार के एक अनुभवी राजनेता हैं।

    Hero Image

    राज्यपाल ने नरेंद्र नारायण यादव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।

    राज्य ब्यूरो, पटना। नरेंद्र नारायण यादव विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं। सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने राजभवन के दरबार हाल में शपथ दिलाई।

    उस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू और संसदीय कार्य विभाग के सचिव अनुपम कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    कौन हैं नारायण यादव?

    नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा जिला में आलमगंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवीं बार चुनाव जीते हैं। महत्वपूर्ण यह कि उनकी जीत निर्बाध रही है। उनकी गिनती जदयू के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में होती है।पूर्व में वे मंत्री रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोटेम स्पीकर का काम

    प्रोटेम स्पीकर के रूप में वे नव-निर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी उन्हीं की देखरेख में होगा।

    नरेंद्र नारायण यादव के विधानसभा अध्यक्ष बनते ही लोगों ने जताई खुशी

    दूसरी ओर, वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा के प्रमोट स्पीकर (अध्यक्ष) पद पर मनोनीत किए जाने के बाद पूरे अकबरनगर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

    नपं की मुख्य पार्षद किरण देवी, उनके प्रतिनिधि अंजीत कुमार, मनीष कुमार उर्फ मंगल, पिंटू सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने कहा कि नरेंद्र नारायण यादव का अध्यक्ष पद पर चयन बिहार के लिए गर्व की बात है।

    उन्होंने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया और कहा कि यह कदम यादव समाज को सम्मान देने वाला है। कई जगहों पर लोगों ने मिठाइयां बांटकर तथा एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी जाहिर की।

    स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में विधानसभा और भी मजबूत और पारदर्शी तरीके से संचालित होगी।