Bihar: 71 लाख से अधिक मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट लिस्ट से हो सकता है बाहर, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। लगभग 71 लाख मतदाताओं की कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है। निर्वाचन आयोग के अनुसार 9.02% मतदाताओं की जानकारी अप्राप्त है जिनमें से कुछ पते पर नहीं मिले कुछ मृत पाए गए और कुछ स्थानांतरित हो गए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। दो दौर के बूथ लेवल आफिसर के घर-घर गहन पुनरीक्षण में यह सामने आया है कि 71 लाख से अधिक मतदाताओं के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है।
बुधवार तक की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य भर में वर्तमान में कुल छह करोड़ 99 लाख 92 हजार 926 मतदाताओं के फार्म जमा हो चुका है और उनका नाम प्रारूप सूची में प्रकाशित किया जाएगा।
इसी बीच अब आठ दिन शेष ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन सभी मतदाताओं का नाम एक अगस्त को होने वाले मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में सम्मिलित नहीं होगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल मतदाताओं में से 9.02 प्रतिशत मतदाताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
आयोग द्वारा बताया गया है कि पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण में 35 लाख 69 हजार 435 (4.5 प्रतिशत) मतदाता अपने पते पर नहीं मिले हैं। इसके आलावा सर्वेक्षण के दौरान अभी तक 12 लाख 55 हजार 620 मतदाताओं (1.59 प्रतिशत) की मृत्यु हो चुकी है।
इसी प्रकार सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि राज्य भर में 17 लाख 37 हजार 336 मतदाता (2.2 प्रतिशत) अब तक संभवत: स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं।
वहीं, पांच लाख 76 हजार 479 वोटर (0.73 प्रतिशत) का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज पाया गया है। आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अब राज्य में सिर्फ 54 लाख (6.85 प्रतिशत) मतदाता हैं जिनका गणना फार्म लिया जाना शेष है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।