Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा में पति की शर्मनाक करतूत, पटना के दो दोस्‍तों को बुलाता था घर; तीन महीने से चल रहा था ये खेल

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2022 07:18 AM (IST)

    Bihar News नालंदा की महिला ने खोली पति और पटना से आने वाले उसे दो दोस्‍तों की पोल तीन महीने से अपने ही घर में घिनौना काम कर रहा था सोहसराय का यह शख्‍ ...और पढ़ें

    Hero Image
    नालंदा की महिला ने पति और उसके दोस्‍तों पर लगाया सामूहिक दुष्‍कर्म का आरोप। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले में एक पति की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जिले के 

    सोहसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर दो दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़‍ि़ता ने पति समेत तीन को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने बताया है कि पति पटना के दो दोस्तों को बुलाकर उनका महीनों से शारीरिक शोषण कर रहा था। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍वजनों को जानकारी देने के बाद पहुंची थाना 

    महिला ने दावा किया है कि अंतत: पति की हरकत से तंग आकर उन्‍होंने स्वजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्वजन पीडि़ता को लेकर थाना पहुंचे। जहां प्राथमिकी दर्ज कराई गई। महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि शारीरिक शोषण का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें तीन को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

    पति से अलग रह रही महिला की हत्या मामले में पूछताछ

    जासं, सिवान: महादेवा ओपी क्षेत्र के पकड़ी मोड़ स्थित व्यापार मंडल के समीप एक कमरे में बोरा से बरामद महिला के शव के मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर चुकी है। पुलिस ने अभी तक आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हालांकि हत्या के दूसरे दिन मंगलवार को भी हत्या के कारणों का पता नहीं चल है। वहीं पुलिस ने मकान के कई किराएदारों का मोबाइल सीडीआर निकाला है। यह महिला अपने पति से अलग होकर अकेले रहती थी। आसपास के लोगों का कहना है कि उसके कमरे में एक युवक का आना-जाना लगा रहता था, हालांकि स्‍वजन इससे इंकार कर रहे हैं।

    सीडीआर के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस को उक्त मकान में रहने वाली एक-दो महिला किराएदारों पर शक है। मामले में महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ हुई है। हालांकि अभी हत्या के कारणों का कुछ भी जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि बड़हरिया निवासी सीमा देवी अपने पति से अलग रहकर शहर के व्यापार मंडल समीप एक किराए के मकान में रहती थी। इसी बीच उसकी हत्या कर उसके शव को बोरा में रख उसके कमरे को बाहर से ताला लगा कर बंद कर दिया गया था। कमरे से बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो कमरे का ताला तोड़कर बोरे से सीमा का शव बरामद किया गया।