Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्‍ट्र की लड़की कभी नहीं भूल पाएगी छपरा स्‍टेशन की लिट्टी, जहां से चली थी, फिर वहीं पहुंची

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 12:46 PM (IST)

    महाराष्‍ट्र के नागपुर की ये लड़की छपरा जंक्‍शन की लिट्टी शायद ही भूल पाएगी। लिट्टी खाने के चक्‍कर में यह लड़की उसी जगह पहुंच गई जहां से वह चली थी। उसक ...और पढ़ें

    Hero Image
    छपरा जंक्‍शन पर मिली नागपुर से फरार लड़की। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    छपरा, जागरण टीम। Bihar News: महाराष्‍ट्र के नागपुर से फरार प्रेमी युगल को बिहार के छपरा में ट्रेन से उतर कर लिट्टी खाना अब हमेशा याद रहेगा। दरअसल, लिट्टी खाने के चक्‍कर में दोनों फिर उसी जगह पहुंच गए, जहां से चले थे। मामला नागपुर ग्रामीण के नरखेड़ पुलिस स्‍टेशन का है। यहां से एक एक प्रेमी जोड़ा घर छोड़कर निकल पड़ा। लड़की के घर वालों ने इसकी जानकारी होते ही पुलिस को खबर दी थी। गुरुवार को किशोरी की मां उसकी तस्‍वीर लेकर छपरा पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाइल्‍ड हेल्‍पलाइन को सौंपी गई थी लड़की 

    दरअसल, प्रेम प्रसंग में नागपुर से फरार प्रेमी युगल छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में आरपीएफ द्वारा पकड़े गए। दोनों को अग्रतर कार्रवाई के लिए आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने चाइल्ड हेल्पलाइन छपरा जंक्शन की रिंकी सिंह को सौंप दिया।

    नरखेड़ थाने की पुलिस ने किया था संपर्क

    इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ के पोस्ट इंचार्ज ने बताया कि उनके मोबाइल पर नरखेड़ पुलिस स्टेशन नागपुर ग्रामीण महाराष्ट्र के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर हरीश गावड़े द्वारा एक लड़का और एक लड़की का फोटो शेयर करते हुए बताया गया कि उन दोनों का लोकेशन छपरा में मिल रहा है। जिनके विरुद्ध यहां प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि उनकी तलाश की जाए। 

    छपरा जंक्‍शन पर लिट्टी खाते मिला था प्रेमी जोड़ा 

    प्राप्त सूचना पर एसआइ प्रमोद कुमार, एएसआइ विजय रंजन मिश्रा, कांस्टेबल शिव प्रकाश, महिला कांस्टेबल चंद्रावती कुमारी के साथ उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया के बाहर उक्त दोनों लड़का-लड़की लिट्टी खाते हुए दिखाई दिए। उन्हें रोककर उनका फोटोग्राफ नरखेड पुलिस स्टेशन को भेजकर सत्यापन कराया गया। वहां से पुष्टि किए जाने पर दोनों को पूछताछ के लिए आरपीएफ पोस्ट लाया गया। सूचना मिलने पर गुरुवार को नागपुर पुलिस किशोरी की मां को साथ लेकर छपरा पहुंची तो चाइल्ड हेल्प लाइन ने दोनों को नागपुर पुलिस को सौंप दिया।