Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nagaland Election: नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने आठ प्रत्याशी घोषित किए, राजद ने भी एक नाम तय किया

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 11:25 PM (IST)

    नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए जदयू और राजद द्वारा प्रत्याशियाें के नामों की घोषणा शुरू हो गई है। दोनों दलों ने बैठकों का सिलसिला आरंभ कर दिया है। जदयू ने रविवार को आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया।

    Hero Image
    Nagaland Election: नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने आठ प्रत्याशी घोषित किए

    राज्य ब्यूरो, पटना। नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए जदयू और राजद द्वारा प्रत्याशियाें के नामों की घोषणा शुरू हो गई है। दोनों दलों ने बैठकों का सिलसिला आरंभ कर दिया है। जदयू ने रविवार को आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया। वहीं, राजद ने एक प्रत्याशी का नाम तय किया। पूर्व में राजद एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू के उत्तर-पूर्व प्रभारी व विधान पार्षद अफाक अहमद खान ने बताया कि जदयू ने घासपानी से इम्स्यूमोंगबा पोंजेन को, तेस्मीन्यू से ज्वेंगा जेब, साउदर्न अंगामी से विपोल किंस्टो, एसी एलगोगटाकी से जे लानू लांगथर, ट्यूई से सेंछुमो लोथा, तापी से गेंहवांग कोनयाक, मोन टाउन से एन थोंगवांग कोन्यक तथा लांगखिम चारे से एजुंगली सांगथम को अपना प्रत्याशी बनाया है।

    राजद ने की बैठक

    वहीं, नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए राज्य उम्मीदवार चयन समिति की बैठक में कई उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया गया। कृषि मंत्री सर्वजीत, राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, नगालैंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष निखेझी सुमी की मौजूदगी में बैठक हुई।

    इस बैठक में तुई वोखा से वाई किकोन को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की गई। नगालैंड राजद की राज्य महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हेतोली रेंगमा, युवा इकाई के अध्यक्ष कियझे सोहे तथा पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम व बल्ली यादव भी इस मौके पर मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वोखा से तय उम्मीदवार को फोन पर बधाई दी।