Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज लोभियों ने जहर देकर कर दी नवविवाहिता की हत्या; बाइक के लिए पति करता था प्रताड़ित, दो दिन तक रखा भूखा

    By SUSHIL PANDEYEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 09:49 AM (IST)

    बिहार में दहेज लोभियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन दहेज के लिए हत्या व मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पटना जिले के हिलसा में दहेज के लिए एक नवविवाहित की जहर देकर हत्या कर दी गई। मृतका के घरवालों का आरोप है कि उसका पति बाइक के लिए उसे प्रताड़ित करता था।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, हिलसा: बिहार के पटना जिले में चिकसौरा थाना क्षेत्र के दल्लू विगहा गांव में दहेज की खातिर ससुराल वालों ने जहर देकर एक विवाहिता की हत्या कर दी। मरने वाली महिला करण कुमार की पत्नी शिवानी कुमारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जिला के दुल्हिन बाजार निवासी गौरी शंकर विंद की पत्नी ने बताया कि एक साल पहले उनकी बेटी की शादी दल्लू विगहा गांव निवासी दिनेश विंद के पुत्र करण विंद से हुई थी। शादी के वक्त लाखों रुपयों का उपहार दिया गया था। कुछ दिन पहले ही पति विदाई कराकर पत्नी को घर ले गया था।

    मानसिक रूप से किया जाता था प्रताड़ित

    उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद ही आरोपित पति व उसके घर वाले बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। बेटी ने जब असमर्थता जताई तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। दो दिनों तक उनकी बेटी को ससुराल वालों ने भूखा रखा।

    बेटी ने फोन पर बताया कि उसके साथ पति व ससुराल वाले काफी दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने दामाद को काफी समझाया भी था । लेकिन शुक्रवार की देर शाम आरोपित पति व ससुराल वालों ने उनकी बेटी को जहर देकर मार डाला और घर से फरार हो गए। किसी तरह इसकी सूचना पड़ोसियों ने उन लोगों को दी।

    मामला दर्ज होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 

    उन्होंने यह भी बताया कि जब वे लोग बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था।  इसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर से शव बरामद किया।

    चिकसौरा थाना अध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर पति समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मायके वालों ने मामला दर्ज कराया है। मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Crime: इंसानियत शर्मसार! दहेज के लिए पति ने कर दी विवाहित की हत्या, पांच साल के बच्चे को भी किया गायब

    इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम करा कर स्वजन को सुपुर्द कर दिया।