Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukhtar Ansari Death: 'कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने...', पूर्व बाहुबली की मौत पर गुस्से में तेजस्वी; कर दी बड़ी मांग

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 08:53 AM (IST)

    Bihar Politics यूपी के पूर्व बाहुबली विधायक की मौत पर बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव तेजप्रतार यादव और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि गुरुवार रात को बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई।

    Hero Image
    मुख्तार अंसारी के निधन पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Mukhtar Ansari Death News Hindi: गैंगस्टर से नेता बने 63 साल के मुख्तार अंसारी का गुरुवार रात को कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। उन्होंने बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। डॉक्टर के काफी प्रयास भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं, अब मुख्तार अंसारी के निधन पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए सरकार पर भी आरोप लगाए। तेजस्वी यादव ने मुख्तार अंसारी जहर देने का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर भावुक संदेश लिखकर मुख्तार अंसारी के परिवार को सांत्वना दी है।

    क्या कहा तेजस्वी यादव ने

    तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

    मुख्तार अंसारी को जहर दिया गया

    कुछ दिन पहले उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता।

    तेजस्वी यादव ने की ये मांग

    तेजस्वी यादव ने संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेने के लिए कहा है। उन्होंने एक्शन की मांग की है।

    तेज प्रताप यादव ने दी प्रतिक्रिया

    यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, यह दिग्गज JDU नेता आरजेडी में होगा शामिल

    Chirag Paswan Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान? जानिए क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक सबकुछ